IND vs ENG 4th Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल ने जड़े अर्धशतक; भारत का स्कोर 264-4
IND vs ENG 4th Test Day 1 Stumps: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आज पहला दिन रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं.
LIVE

Background
आज भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है. दोनों टीमें मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भिड़ेंगी. मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में टीम इंडिया को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में इस टेस्ट को जीतना होगा. अगर यह टेस्ट ड्रा भी हो जाता है तो फिर इंग्लैंड सीरीज हार के खतरे को टाल देगा. वहीं अगर इंग्लैंड की टीम यह मैच जीत लेती है तो फिर वो सीरीज अपने नाम कर लेगी.
मैनचेस्टर में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज मैनचेस्टर में बारिश होने की काफी संभावना है. लोकल समयनुसार मैच सुबह 11 बजे (भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे) से शुरू होगा. इस समय बारिश की संभावना कम है लेकिन बदल छाए रहेंगे. दूसरे सेशन में हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है लेकिन तीसरे सेशन में बारिश की संभावना 15 प्रतिशत तक बताई गई है. पूरे दिन के खेल में तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
पिच रिपोर्ट
इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिच में नमी और बादलों से घिरे आसमान होने के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. ह्यूमिडिटी के कारण गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिल सकती है, और इस वजह से शुरुआती स्तर में बल्लेबाजों के लिए स्थिति चुनौतीपूर्ण रहेगी. हालांकि ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच समय के साथ सूख जाती है, यहां पिच को जल्दी सुखाने की अच्छी तकनीक मौजूद है.
इसी रिपोर्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक एथरटन के हवाले से कहा कि भारत के स्पिनर कुलदीप यादव इन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. नितीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है.
मौसम और पिच रिपोर्ट को देखकर समझा जा सकता है कि आज स्टोक्स या गिल में से जो कप्तान टॉस जीतेगा, वह पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकते हैं. सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ी हुई है. इंग्लैंड ने पहला और तीसरा टेस्ट जीता था. अभी तक खेले गए तीनों टेस्ट में इंग्लैंड ने ही टॉस जीता है.
भारत बनाम इंग्लैंड मैच का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
IND vs ENG 4th Test Day 1 Stumps: पहले दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 264/4
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का आज पहला दिन रहा. पहला दिन खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 264 रन बना लिए हैं. भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक लगाया. जायसवाल ने 58 और साई सुदर्शन 61 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 46 रन बनाए. वहीं ऋषभ पंत 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए. उन्हें पैर में चोट लग गई. दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर 19-19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs ENG 4th Test Day 1 Live Score: भारतीय टीम को लगा चौथा झटका
भारतीय टीम को चौथा झटका 235 के स्कोर पर लगा है. साई सुदर्शन 61 रन बनाकर आउट हो गए. बेन स्टोक्स ने उनका विकेट चटकाया.
Source: IOCL

















