एक्सप्लोरर
12वीं मंजिल से गिरी महिला! फिर बोली मैं अभी जिंदा हूं, यूजर्स बोले, जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय
हाल ही में एक महिला 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी अपने पति को आवाज देकर मदद मांगने में समर्थ रही और जिंदा बच निकली. जानिए हैरान कर देने वाला ये मामला कैसे पेश आया.
एक कहावत तो आपने सुनी होगी! जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. इसका मतलब है, जिसे भगवान बचा लें, उसे फिर कोई नहीं मार सकता.
1/6

ये कहावत इन दिनों सोशल मीडिया पर सच होती दिखाई दे रही है. हाल ही में एक महिला जो 12वीं मंजिल से सीधे नीचे आ गिरी वो अपने मुंह से पति को आवाज लगाने में सफल रही.
2/6

जी हां, चीन में 44 साल की एक महिला 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी चमत्कारिक रूप से बच गई. जमीन पर गिरने के बाद उसने अपने पति को मदद के लिए पुकारा.
3/6

दक्षिण-पूर्वी चीन के जियांग्शी प्रांत के लेपिंग की रहने वाली फैक्ट्री क्लीनर पेंग हुईफैंग के 12वीं मंजिल से गिरने के बाद भी जिंदा रहने की खबरें हैं.
4/6

दरअसल, पेंग 13 मई को अपने पति को एक क्लाइंट की बालकनी को सील करने में मदद कर रही थीं. उसे लगा की कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है और वो सुरक्षा रेलिंग से काफी दूर है, इसलिए उसने कोई सुरक्षा बेल्ट भी नहीं पहनी.
5/6

कपल, एक भारी खिड़की को क्रेन की मदद से बालकनी में चढ़ा रहा था, इस दौरान वो पेड़ में फंस गई, पेंग उसे झुककर ऊपर खींच रही थी कि तभी बैलेंस बिगड़ने से वो 12वीं मंजिल से नीचे जा गिरी.
6/6

फिलहाल पेंग ठीक हैं, लेकिन उन्हें फिर से खड़े होने में 6 महीने लग सकते हैं. यूजर्स इस मामले को जानने के बाद काफी हैरान हैं, और इसे चमत्कार का नाम देकर जाको राखे साइयां दोहरा रहे हैं.
Published at : 26 May 2025 08:23 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























