सोते समय मुंह पर टेप क्यों लगा रहे हैं लोग?

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABPLIVE AI

सोशल मीडिया पर किसी न किसी दिन ऐसे ट्रेंड देखने को मिल जाते हैं जो कभी कभी जानलेवा हो सकता है

Image Source: PEXELS

ऐसे में आजकल सोते समय मुंह पर टेप लगाने वाला ट्रेंड काफी वायरल चल रहा है

Image Source: ABPLIVE AI

इसका उद्देश्य लोगों को नाक से सांस लेने के लिए प्रेरित करना है

Image Source: ABPLIVE AI

जिससे बेहतर नींद, ओरल हेल्थ और एंटी-एजिंग लाभ मिलने का दावा किया जाता है

Image Source: ABPLIVE AI

कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का दावा है कि मुंह पर टेप लगाने से बेहतर नींद आती है

Image Source: ABPLIVE AI

वैज्ञानिकों ने सोते समय मुंह पर टेप लगाने वाले ट्रेंड को खतरनाक बताया है

Image Source: ABPLIVE AI

शोध में पाया गया कि जिन लोगों को स्लीप एपनिया या नाक से सांस लेने में कठिनाई होती है

Image Source: ABPLIVE AI

मुंह पर टेप लगाने से दम घुटने का खतरा बढ़ सकता है, खासकर अगर नाक में पहले से कोई रुकावट हो

Image Source: ABPLIVE AI

अगर आप इस ट्रेंड को अपनाने का सोच रहे हैं, तो पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना बेहतर होगा

Image Source: ABPLIVE AI