एक्सप्लोरर
किराए पर मिल रही दादी मां, 1900 रुपये में घर बनेगा गुलजार, यूजर्स हैरान
क्लाइंट सर्विसेज, जिसने लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई अनोखी सेवाएं शुरू की हैं, उसने 2012 में एक खास सेवा शुरू की "ओके ग्रैंडमा", जिसे प्यार से "ओके ओप्पा-चान" भी कहा जाता है.

सोचो अगर कोई ऐसी कंपनी हो जो आपकी हर मुश्किल को खुद संभाल ले. चाहे सफाई का काम हो या बच्चों की देखभाल, पालतू जानवरों की जिम्मेदारी हो या किसी को किसी प्रोग्राम में भेजना हो तो कैसा लगेगा? जापान की एक कंपनी क्लाइंट सर्विसेज ठीक ऐसा ही करती है.
1/6

ये कंपनी हर तरह की मदद देती है. ये लोग आपकी तरफ से माफी भी मांग सकते हैं, आपकी जगह किसी प्रोग्राम में जा सकते हैं और अगर आप खुद अपनी नौकरी छोड़ने से झिझक रहे हैं, तो ये आपकी तरफ से नौकरी छोड़ने का काम भी कर देते हैं.
2/6

अब बात करें उनकी सबसे अनोखी सेवा की जिसका नाम है "ओके ग्रैंडमा". इस सर्विस में आप 60 से 94 साल की उम्र की किसी दादी को किराए पर बुला सकते हैं.
3/6

इसका इस्तेमाल लोग अकेलेपन को दूर करने, बात करने या दादी जैसा प्यार पाने के लिए करते हैं. इसके लिए 3,300 येन प्रति घंटे का मामूली चार्ज लगता है.
4/6

क्लाइंट सर्विसेज, जिसने लोगों की जिंदगी को आसान बनाने के लिए कई अनोखी सेवाएं शुरू की हैं, उसने 2012 में एक खास सेवा शुरू की "ओके ग्रैंडमा", जिसे प्यार से "ओके ओप्पा-चान" भी कहा जाता है.
5/6

आज भी ये कंपनी की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सेवा है. इसमें काम करने वाली 100 से ज्यादा सीनियर महिलाओं के पास जिंदगी का गहरा अनुभव है.
6/6

उनका मानना है कि उम्र भले बढ़ गई हो, लेकिन समाज के लिए कुछ करने की चाह अब भी जिंदा है. चाहे वो किसी की बात सुनना हो, अच्छा खाना बनाना हो, बच्चों को समझाना हो या मुश्किल हालात में सहारा बनना हो, इन दादियों के पास सब कुछ है.
Published at : 21 Jul 2025 09:52 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट