जारी होने वाला है अग्निवीर भर्ती परीक्षा का परिणाम, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Indian Army Agniveer CEE Result 2025: अग्निवीर बनने का सपना जल्द पूरा होने वाला है. CEE परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा. जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक साइट पर देख सकेंगे.

Indian Army Agniveer CEE Result 2025: भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा करने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. इंडियन आर्मी की ओर से आयोजित अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) 2025 का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है. यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक देशभर में विभिन्न पदों के लिए आयोजित की गई थी.
अब लाखों उम्मीदवार बेसब्री से इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. सेना की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि CEE परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जाएगा.
अब बारी फिजिकल टेस्ट की- नवंबर में होगी भर्ती रैली
जो अभ्यर्थी CEE परीक्षा में पास होंगे, वे अगले चरण यानी फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे. सेना की योजना के अनुसार, 8 और 9 नवंबर 2025 को अलग-अलग स्थानों पर फिजिकल रैली भर्ती आयोजित की जाएगी.
फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी योग्यताएं
- पद: अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन
- न्यूनतम लंबाई: 169 सेंटीमीटर
- सीना: 77 सेंटीमीटर (फुलाव के साथ 82 सेंटीमीटर)
आरक्षित वर्ग: अनुसूचित जाति, जनजाति और पहाड़ी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को लंबाई और सीने की माप में छूट दी गई है. आरक्षित वर्ग के लिए छूट संबंधी पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन या वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार पीडीएफ में इस विवरण को अच्छे से पढ़ सकते हैं.
कैसे चेक करें अग्निवीर रिजल्ट?
- स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: होम पेज पर “Agniveer Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अपनी रीजन की मेरिट लिस्ट के सामने दिए गए PDF लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: PDF फाइल खुलेगी, जिसमें अपना रोल नंबर खोजें और डाउनलोड कर लें.
यह भी पढ़ें- 8वें वेतन आयोग के बाद चपरासी की सैलरी में होगा बड़ा बदलाव, जानें कितनी मिलेगी तनख्वाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस

