एक्सप्लोरर
MBA कर थामा ट्रक का स्टियरिंग- कनाडा की सड़कों पर दौड़ रही है भारत की बहादुर बेटी, कमाई 7 लाख हर महीना
निकिता आज न सिर्फ कनाडा की हाईवे पर ट्रक दौड़ा रही हैं, बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं जो अपने सपनों को किसी दायरे में नहीं बांधना चाहतीं.
जब आज की पीढ़ी का बड़ा हिस्सा मल्टीनेशनल कंपनियों की चमचमाती बिल्डिंगों में एसी ऑफिस, फिक्स सैलरी और आरामदायक जिंदगी के ख्वाब बुन रहा है, उसी दौर में एक भारतीय महिला ने इस सोच को बिल्कुल उल्टा कर दिखाया है.
1/6

नाम है निकिता बंसल, जो कनाडा की सड़कों पर ट्रक चलाकर न सिर्फ अपनी पहचान बना रही है, बल्कि हर उस सोच को चुनौती दे रही है जो ये मानती है कि बड़ी डिग्री का मतलब सिर्फ बड़ी कंपनी में बैठना होता है.
2/6

निकिता MBA ग्रैजुएट हैं, यानी वो चाहतीं तो आराम से किसी कॉर्पोरेट कुर्सी पर बैठ सकती थीं, लेकिन उन्होंने अपने लिए वो रास्ता चुना जो कम ही लोग सोचते हैं.
3/6

कनाडा में ट्रक ड्राइविंग जैसे पेशे को अपनाना कोई आसान फैसला नहीं, खासकर एक महिला के लिए. लेकिन निकिता ने ना धूप की परवाह की, ना ठंडी बर्फीली रातों की, और ना ही समाज के उस नजरिए की जो ट्रक को अब तक "मर्दों का पेशा" मानता है.
4/6

निकिता आज न सिर्फ कनाडा की हाईवे पर ट्रक दौड़ा रही हैं, बल्कि उन तमाम लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं जो अपने सपनों को किसी दायरे में नहीं बांधना चाहतीं.
5/6

वो कहती हैं कि जब आप सड़क पर निकलते हैं, तो आपकी मेहनत, आपका जज्बा और आपकी हिम्मत ही आपकी पहचान होती है, जेंडर नहीं.
6/6

निकिता केवल ट्रक ड्राइविंग से ही महीने के 7 लाख रुपये तक कमा लेती है. जो कि किसी एवरेज MNC कंपनी के पैकेज से भी ज्यादा है.
Published at : 01 Jun 2025 08:41 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























