एक्सप्लोरर
Vastu Tips: इन गलतियों के कारण होता है घर पर बार-बार क्लेश
Vastu Shastra: घर पर आए दिन लड़ाई-झगड़े, अशांति, तनाव और कलह-क्लेश जैसी स्थिति रहती है तो इसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है. वास्तु शास्त्र में गृह क्लेश से बचने के उपाय भी बताए गए हैं.

वास्तु शास्त्र
1/6

नोंक-झोंक हर रिश्ते में होती है और लड़ाई-झगड़े भी हर घर पर होते हैं. लेकिन जब यह स्थिति हद से ज्यादा बढ़ जाए और घर पर हमेशा कलह-क्लेश की स्थिति बनी रहे तो यह चिंता का विषय है. ऐसे में लोग मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो जाते हैं और घर पर अशांति रहती है.
2/6

वास्तु शास्त्र में घर के कलह-क्लेश का कारण वास्तु दोष बताया गया है, जोकि घर-परिवार के लोगों द्वारा ही जाने-अनजाने में की गई गलतियों से उत्पन्न होता है. पारिवारिक क्लेश से बचने के लिए वास्तु में बताए नियमों का पालन करना चाहिए.
3/6

एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा बताती हैं कि, लोग घर पर पूजाघर बना लेते हैं या मंदिर की स्थापना कर लेते हैं, लेकिन उचित दिशा का पालन नहीं करते, जिससे भी पारिवारिक कलह-क्लेश बढ़ता है. इसलिए मंदिर की स्थापना घर के ईशान कोण में करनी चाहिए.
4/6

काली चीजों से सजावट- घर की साज-सजावट करते समय काले रंग की वस्तुओं का कम से कम इस्तेमाल करे. क्योंकि काली चीजों से नकारात्मक ऊर्जा अधिक आकर्षित होती है और इससे घर का सुख-चैन कम होने लगता है.
5/6

छत की सफाई- घर की साफ-सफाई के साथ ही छत या घर के आंगन की साफ-सफाई भी जरूरी है, इस बात का ध्यान रखें. कई लोग घर की खूब साफ सफाई कर देते हैं, लेकिन छत छोड़ देते हैं. इसके साथ ही कबाड़ की चीजें भी छत पर फेंक देते हैं, जिससे की घर का वातारण बिगड़ता है.
6/6

इसके साथ ही ग्रहों की अशुभता के कारण भी घर पर शांति कायम नहीं हो पाती. कुंडली का चतुर्थ भाव गृहस्थ सुखी, मानसिक शांति और पारिवारिक जीवन से जुड़ा होता है. इन भाव में यदि शनि,मंगल, राहु या केतु की दृष्टि पर जाए तो घर में अशांति रहती है.
Published at : 23 Jul 2025 04:11 PM (IST)
View More
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड