एक्सप्लोरर
लॉरेंस को लगी 30 करोड़ की लॉटरी! गर्लफ्रेंड ने हाथ साफ कर अपने दूसरे बॉयफ्रेंड को दे दिए, दोनों फरार
लॉरेंस ने सारे पैसे डेढ़ साल से उसके साथ रह रही गर्लफ्रेंड के खाते में डलवा दिए. गर्लफ्रेंड क्रिस्टल एन मैके भी टेढ़ी खीर थी. उसने आव देखा ना ताव, भरोसे का भूत बनाकर अपने सच्चे आशिक के साथ फरार हो गई.
कनाडा में एक शख्स ने सोचा था कि उसने लॉटरी जीतकर किस्मत की सबसे ऊंची सीढ़ी चढ़ ली है. लेकिन उसे क्या पता था कि उसके 'इश्क' ने ही उसकी किस्मत की जमीन खींच ली है.
1/6

एक शख्स ने 30 करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद पूरा पैसा अपनी गर्लफ्रेंड के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. लेकिन चंद दिन बाद ही उसी गर्लफ्रेंड ने उसे ऐसा धोखा दिया कि वो ना लॉटरी का रहा, ना मोहब्बत का.
2/6

दरअसल, कनाडा के विनिपेग शहर के रहने वाले लॉरेंस कैंपबेल ने अपनी पूर्व प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दी है कि वो लॉटरी में जीते 30 करोड़ लेकर किसी और के साथ फरार हो गई है.
3/6

लॉरेंस का कहना है कि उन्होंने 2024 में विनर लॉटरी टिकट खरीदा था. लेकिन लीगल वजहों से उसे लॉटरी अधिकारियों ने सलाह दी कि वो अपना पैसा किसी और के खाते में क्लेम करवा ले. बस फिर क्या, लॉरेंस ने ऐसा ही किया.
4/6

लॉरेंस ने सारे पैसे डेढ़ साल से उसके साथ रह रही गर्लफ्रेंड के खाते में डलवा दिए. गर्लफ्रेंड क्रिस्टल एन मैके भी टेढ़ी खीर थी. उसने आव देखा ना ताव, भरोसे का भूत बनाकर अपने सच्चे आशिक के साथ फरार हो गई.
5/6

गर्लफ्रेंड ने फरार होने के बाद लॉरेंस को हर जगह से ब्लॉक कर दिया. इसके बाद लॉरेंस ने गर्लफ्रेंड के साथ साथ वेस्टर्न कनाडा लॉटरी कॉर्पोरेशन और मैनिटोबा लिकर एंड लॉटरीज पर भी मुकदमा है. लॉरेंस का आरोप है कि कॉर्पोरेशन ने उन्हें गलत सलाह दी है.
6/6

लॉरेंस कैंपबेल नाम के युवक ने यह केस मैनिटोबा की कोर्ट ऑफ किंग्स बेंच में दायर किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...प्यार अंधे के साथ साथ बेवकूफ भी होता है.
Published at : 05 Jun 2025 10:20 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























