एक्सप्लोरर
IND VS ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में केएल राहुल का बड़ा कारनामा, सचिन-द्रविड़-कोहली की लिस्ट में हो गए शामिल
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बुधवार को इतिहास रच दिया है. वो सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
केएल राहुल
1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला बुधवार से मैनचेस्टर में हो रहा है. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
2/6

राहुल ने पहली पारी में खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की सरजमीं पर 1000 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल ऐसा करने वाले क्रिकेट इतिहास के सिर्फ 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं.
3/6

राहुल से पहले सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने ये कारनामा किया है. राहुल ने इंग्लैंड में टेस्ट में 13 मैचों में लगभग 42 की औसत से 1000 के ऊपर रन बना लिए हैं.
4/6

राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में चार शतक जड़ चुके हैं. राहुल ने पिछले मैच में लॉर्ड्स में शानदार शतक लगाया था. इंग्लैंड में राहुल का बेस्ट स्कोर 149 रन रहा है.
5/6

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बना लिए हैं. राहुल ने इस दौरान सीरीज में दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. राहुल का इस सीरीज में बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है.
6/6

भारतीय टीम के लिए किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना जरुरी है. भारतीय टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है. अगर वो ये मैच हार जाती है तो, वो सीरीज भी गंवा देगी.
Published at : 23 Jul 2025 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























