एक ऐसा झरना, जिसका पानी नीचे से ऊपर को जाता है, भारत में ही होता है ये करिश्मा!
झरने का नजारा बेहद खूबसूरत लगता है. कई लोगों को ये नजारा पसंद होता है. आपने भी आज तक कई झरने देखे होंगे, लेकिन भारत में एक ऐसा झरना भी है जिसका पानी नीचे से ऊपर की ओर जाता है.

Reverse Waterfall: भारत में आपको प्रकृति से जुड़ा कुछ ऐसा अजूबा देखने को मिलेगा, जिसे आपने पहले ही शायद कभी देखा हो. यह अजूबा महाराष्ट्र में स्थित है, जहां एक झरना ऊपर से नीचे बहने की जगह पर नीचे से ऊपर जाता है. जी हां, आपने शायद कई झरने देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा उल्टा झरना देखा है? चलिए, आपको इस झरने के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं.
नानेघाट वॉटरफॉल
यह अनोखा झरना महाराष्ट्र के नानेघाट वॉटरफॉल के नाम से मशहूर है. यह झरना कोंकण समुद्र तट और जुन्नार नगर के बीच स्थित है. अगर आप मुंबई से नानेघाट वॉटरफॉल के लिए जाएंगे, तो यह झरना तकरीबन 120 किलोमीटर दूर पड़ता है, और पुणे से जाने पर करीब 150 किमी दूर. इस झरने को रिवर्स वॉटरफॉल भी कहा जाता है.
लोगों में है कौतूहल का विषय
झरने का जल स्रोत मुख्य रूप से नानेघाट के पहाड़ियों से है. इस जगह पर प्राकृतिक खूबसूरती के कारण आनंदित होने के लिए इसके आसपास आने वाले मानसून के महीनों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है. तो अगर आप इस अद्वितीय अजूब यह अद्भुत झरना अपनी विशेषता के कारण लोगों के बीच में काफी प्रसिद्ध है. लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि यह झरना नीचे की बजाय ऊपर क्यों बहता है.
ऐसा क्यों होता है?
इस झरने का काम गुरुत्वाकर्षण के नियम के विपरीत होता है. हम सभी जानते हैं कि ऊपर से आने वाली वस्तुएं हमेशा जमीन पर गिरती हैं, लेकिन नानेघाट वॉटरफॉल इस नियम को तोड़ता है. यह झरना अपनी ऊंचाई से गिरते हुए भी वापस ऊपर की ओर चलता है. इसके कारण लोग दूर-दूर से इसे देखने आते हैं. इस जगह को देखने वाले लोगों को इसकी अद्वितीयता पर विश्वास नहीं होता. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस जगह पर हवाएं बहुत तेज चलती हैं, जिसके कारण पानी उल्टी दिशा में बहता है. तेज हवाओं के कारण झरने से नीचे गिरने वाला पानी वापस ऊपर की और आ जाता है.
यह भी पढ़ें - किसी-किसी गाने को सुनकर रौंगटे क्यों खड़े हो जाते हैं? जानिए और कब-कब ऐसा होता है