एक्सप्लोरर
किन्नर से मिल जाए 1 रुपया तो समझे खुल गया भाग्य, तुरंत करें ये काम
लोक मान्यताओं के अनुसार किन्नर या थर्ज जेंडर से मिला एक रुपये का सिक्का बहुत शुभ माना जाता है. आइये जानते हैं क्या सच में किन्नर से मिला एक रुपया का सिक्का सौभाग्य और धन बढ़ाता है.
किन्नर से मिला एक रुपया का सिक्का
1/6

लोग धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए कई तरह के टोटके या उपाय करते हैं. बात अगर किन्नरों की करें तो आमतौर पर किन्नरों को पैसा, अनाज, कपड़े आदि दिए जाते हैं. वे खुद भी लोगों से पैसा या फिर शगुन आदि मांगते हैं. लेकिन जब किन्नरों से वापिस पैसा मिल जाए और खासकर एक रुपये का सिक्का मिल जाए तो इसे बहुत शुभ माना जाता है.
2/6

कुछ लोग तो किन्नरों से मिले एक रुपये के सिक्के की तुलना गुडलक से करते हैं. आइये ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं क्या सच में किन्नरों से मिला एक रुपया का सिक्का करियर-कारोबार के लिए शुभ माना जाता है और सिक्का मिले तो इसका क्या करना चाहिए.
Published at : 30 Jul 2025 10:26 AM (IST)
और देखें

























