पहले भारतीय बने Procter & Gamble कंपनी के सीईओ, शैलेश जेजुरीकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
Shailesh Jejurikar as P&G CEO: कंपनी की तरफ से बताया गया है कि जेजुरकर 187 साल के कंपनी के इतिहास में ऐसे पहले भारतीय हैं, जो पीएंडजी का नेतृत्व करेंगे. इस ऐलान के बाद कंपनी ने कहा कि उन्हें P&G के सीईओ के रूप में सवा करने का सम्मान मिला है.

Shailesh Jejurikar To become Procter & Gamble's Next CEO: अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैम्बल (P&G) के नए प्रेसिडेंट और सीईओ के तौर पर भारतीय शैलेश जेजुरीकर को नामित किया गया है. उन्हें अक्टूबर में होने वाली पहली शेयरधारकों की वार्षिक बैठक में निदेशक (डायरेक्टर) के रूप में चुनाव के लिए नामांकित किया गया है. 58 वर्षीय जेजुरीकर इस कंपनी के शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतीय होंगे. वे जॉन मोलर का स्थान लेंगे. जेजुरीकर 1989 से ही P&G से जुड़े हुए हैं.
कंपनी के 187 साल के इतिहास में पहली बार कोई भारतीय CEO बनेगा
कंपनी की ओर से बताया गया है कि जेजुरीकर P&G के 187 वर्षों के इतिहास में पहले भारतीय हैं जो कंपनी का नेतृत्व करेंगे. इस घोषणा के बाद कंपनी ने कहा कि उन्हें P&G के सीईओ के रूप में सेवा देने का सम्मान मिला है. उन्होंने आगे कहा कि— "P&G के लोग, हमारी संचालन प्रणाली, नवाचार क्षमता और हमारे ब्रांड वास्तव में मूल्य सृजन और सतत विकास के प्रति हमारे आत्मविश्वास को मजबूत करते हैं."
IIM लखनऊ से MBA की डिग्री
कंपनी ने बताया कि जेजुरीकर का P&G में 36 वर्षों का शानदार करियर रहा है. वे पिछले 12 वर्षों से नेतृत्व टीम का हिस्सा हैं. वर्तमान में वे कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) हैं और भारत, पश्चिम एशिया, लैटिन अमेरिका, दक्षिण-पूर्व एशिया, पूर्वी यूरोप और अफ्रीका जैसे बाजारों के लाभ-हानि प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालते हैं. इसके साथ ही वे बाजार संचालन, वैश्विक व्यावसायिक सेवाएं, विनिर्माण, वितरण, सूचना प्रौद्योगिकी और नए व्यापार विकास की देखरेख भी करते हैं.
गौरतलब है कि शैलेश जेजुरकर ने लखनऊ के भारतीय प्रबंधन संस्थान से एमबीए की उपाधि ली है. उनके भाई राजेश जेजुरीकर भी देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा में सीईओ के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें: सोना आज सस्ता हुआ या महंगा? जानें 30 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























