एक्सप्लोरर
कौन-सी मुर्गी देती है हरा अंडा और कौन-सी नीला अंडा? नाम जान लेंगे तो चौंक जाएंगे
Hen Lays Blue And Green Eggs: आज तक आपने ज्यादातर सफेद और हल्के भूरे रंग के अंडे ही देखे होंगे. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में ऐसी भी मुर्गियां हैं, जो कि नीले और हरे रंग के अंडे भी देती हैं.
कौन सी मुर्गियां हरे और नीले अंडे देती हैं
1/7

नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गियों का नाम अरौकाना है, जो कि चिली में पाई जाती हैं. वैसे तो ये देखने में आम मुर्गियों की तरह ही होती हैं, लेकिन उनके कानों पर पंख पाए जाते हैं और उनकी पूंछ नहीं होती है.
2/7

ये मुर्गियां नीले रंग के साथ-साथ हरे रंग के अंडे देने के लिए भी जानी जाती हैं. पहली बार 1914 में स्पेन के पक्षी वैज्ञानिक Salvador Castell ने इस मुर्गी को देखा था. यह मुर्गी अरौकाना में देखी गई थी, इसीलिए इसका नाम अरौकाना रख दिया गया.
Published at : 30 Jul 2025 02:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























