एक्सप्लोरर
Numerology: मूलांक 3 वालों से जुड़ी 4 खास बातें, करियर, सेहत और सफलता का असली रहस्य जानिए!
Moolank 3: अंकशास्त्र में मूलांक 3 की महत्वता काफी अधिक मानी जाती है. गुरु ग्रह स्वामी होने के कारण इनका स्वभाव औरों से काफी अलग होता है. ज्योतिषाचार्य से जानिए मूलांक 3 से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.
मूलांक 3 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
1/6

जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में राशियों की मदद से व्यक्ति के स्वभाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है, ठीक उसी तरह अंकशास्त्र में मूलांक के माध्यम से भी व्यक्ति के गुण, दोष, स्वभाव, करियर, रिश्ते, स्वास्थ्य सहित जीवन के प्रत्येक पहलुओं के बारे में पता लगाया जा सकता है.
2/6

आज अंकशास्त्र में हम मूलांक 3 का भाग्यांक और उनसे जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बताएंगे. जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 3,12,21 या 30 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 3 होता है. अंक ज्योतिष में इसका काफी महत्व होता है. गुरु ग्रह स्वामी होने के कारण इस अंक के लोग ज्ञानी होने के साथ समृद्धशाली होते हैं.
3/6

मूलांक 3 वाले लोग काफी प्रभावशाली होते हैं. यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर होते हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के मुताबिक मूलांक 3 के लोगों के अंदर ये 4 बातें उन्हें औरों से अलग बनाती हैं. ये लोग बहुत ज्यादा बुद्धिमान होने के साथ अहंकारी व्यक्तित्व से भरे होते हैं. एक मिनट के लिए इन्हें पैसा न भी मिले तो चलेगा, लेकिन इज्जत पूरी चाहिए.
4/6

मूलांक 3 के लोग नेम-फेम पाने के इच्छुक होते हैं. इन्हें काफी सोच-विचार करके काम करना पसंद है. भौतिक सुख (materialistic happiness) के साथ इनकी गहरी रुचि आध्यात्मिकता में भी होती है. नेक दिल होने के साथ इन्हें किसी का गुलाम बनना पसंद नहीं है.
5/6

3 नबंर इसलिए भी खास है क्योंकि ये ब्रह्मा, विष्णु और महेश को भी दर्शाते हैं. जिसके कारण इनमें ज्ञान प्राप्त करने की तीव्र इच्छा रहती है. इसके अलावा मूलांक 3 के लोग किसी को भी अच्छी सलाह देने में माहिर होते हैं. इस मूलांक के लोगों को जीवन में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए पीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए.
6/6

मूलांक 3 वालों का भाग्यांक भी 3 ही होता है, जिस वजह से इन्हें शराब और मांस के सेवन से बचना चाहिए. क्योंकि मूलांक 3 का ग्रह एक आध्यात्मिक ग्रह है. मूलांक 3 वाले चाह ले तो ये पहाड़ में भी छेद कर सकते हैं. कहने का मतलब अच्छी दिशा में काम करने से इन्हें सफलता मिलनी निश्चित है.
Published at : 21 Oct 2025 04:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























