कटी हुई तार से फोन चार्ज करना बन सकता है खतरे की घंटी, इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये बातें
एक छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत बन सकती है. कटी हुई चार्जिंग वायर से भले ही फोन कुछ देर के लिए चार्ज हो जाए, लेकिन इसके पीछे छिपे खतरे को नज़रअंदाज़ करना समझदारी नहीं है.

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है. बात करना हो, पैसे भेजने हों, बिजली का बिल भरना हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग. हर काम बस मोबाइल से ही होता है. लेकिन स्मार्टफोन तभी काम का है, जब उसकी बैटरी चार्ज हो. ऐसे में अगर चार्जर की तार खराब हो जाए, तो लोग उसे नजरअंदाज कर देते हैं और उसी से फोन चार्ज करते रहते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कटी-फटी चार्जिंग वायर से फोन चार्ज करना कितना खतरनाक हो सकता है? अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो जरा रुकिए और ये बात जरूर पढ़िए.
कटी तार से चार्ज करना, एक आम लेकिन खतरनाक आदत
अक्सर देखने में आता है कि चार्जिंग केबल पुरानी हो जाती है और उसकी बाहरी परत फटने लगती है. कई बार अंदर की वायर भी दिखाई देने लगती है. फिर भी लोग यही सोचकर उसे यूज़ करते रहते हैं कि "अब काम तो चल ही रहा है." लेकिन असल में ये आदत आपके लिए भारी पड़ सकती है.
कटी हुई तार से फोन चार्ज करने पर चार्जिंग ठीक से नहीं होती. कई बार तो फोन को हिलाना-डुलाना पड़ता है ताकि चार्जिंग शुरू हो. ये तो सिर्फ शुरुआत है, इससे भी बड़ी परेशानियां आपका इंतजार कर रही होती हैं.
क्या हो सकते हैं इसके नुकसान?
- करंट लगने का खतरा: खुली वायर से करंट लग सकता है, खासकर अगर आपके हाथ गीले हों या आसपास नमी हो.
- आग लगने की आशंका: पुरानी और डैमेज वायर से स्पार्किंग हो सकती है, जिससे आग लगने का खतरा होता है.
- फोन को हो सकता है नुकसान: बार-बार करंट रुकने और चालू होने से फोन की बैटरी या चार्जिंग पोर्ट खराब हो सकता है.
- यूज़र की सुरक्षा पर असर: ऐसा चार्जर इस्तेमाल करना खुद आपके लिए भी असुरक्षित है, चोट लग सकती है या बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
Apple ने भी दी है चेतावनी
टेक्नोलॉजी की दुनिया की दिग्गज कंपनी Apple ने भी इस बारे में साफ तौर पर आगाह किया है. उनके सपोर्ट पेज पर लिखा है कि डैमेज केबल या नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से न सिर्फ डिवाइस को नुकसान होता है बल्कि इससे आग लगने या बिजली का झटका लगने जैसी गंभीर घटनाएं हो सकती हैं. कंपनी यूजर्स को हमेशा ऑरिजिनल और सही कंडीशन वाले चार्जर इस्तेमाल करने की सलाह देती है.
क्या करें और क्या नहीं?
- अगर केबल कहीं से भी कटी हुई है, तो तुरंत उसे बदल दें.
- लोकल या सस्ते चार्जर से परहेज करें.
- हमेशा ओरिजिनल चार्जिंग केबल और अडैप्टर ही यूज़ करें.
- अगर वायर में कोई भी डैमेज दिखे तो उसे टेप से ढकने की बजाय रिप्लेस करें.
एक छोटी सी लापरवाही बड़ी मुसीबत बन सकती है. कटी हुई चार्जिंग वायर से भले ही फोन कुछ देर के लिए चार्ज हो जाए, लेकिन इसके पीछे छिपे खतरे को नजरअंदाज करना समझदारी नहीं है. सुरक्षित रहें और स्मार्टफोन के साथ-साथ खुद का भी ख्याल रखें.
टॉप हेडलाइंस
