वीजा हो रहा कैंसिल और कई सामानों का भी हो रहा बॉयकॉट, पाक का साथ देकर बुरे फंसे तुर्किए और अजरबैजान
Boycott Turkey: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘बायकॉट तुर्किए' की मांग देश में धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है. भारत के लोगों में पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरे तुर्की और अजरबैजान के प्रति आकोश है.

Boycott Turkey: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के दौरान पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरे तुर्की को लेकर भारत के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. इसी का नतीजा है कि देश भर में 'Boycott Turkey'की मुहिम तेज हो गई है. भारत में आम जनता से लेकर कारोबारियों तक इसे अपना समर्थन दे रहे हैं. इसी क्रम में तुर्की में बने सामानों से लेकर टर्किश एयरलाइन तक का लोग बहिष्कार कर रहे हैं. तुर्की से इम्पोर्ट होने वाले चॉकलेट, कपड़ों के ब्रांड्स, फ्रूट्स तक को खरीदने से लोग कतरा रहे हैं.
तुर्की और अजरबैजान की ट्रिप कैंसिल
लोग तुर्की और अजरबैजान की अपनी ट्रिप तक को कैंसिल कर रहे हैं. बिजनेसटुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीजा प्रोसेसिंग प्लेटफॉर्म एटलिस ने बताया कि तुर्की और अजरबैजान दोनों देशों के लिए वीजा एप्लीकेशन में भी 42 परसेंट तक की गिरावट आई है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद 36 घंटे के भीतर तुर्की या अजरबैजान के लिए वीजा प्रॉसेस को बीच में ही छोड़ने वाले भारतीयों की संख्या में भी 60 परसेंट तक की वृद्धि हुई है.
पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को पड़ा भारी
इससे पहले 15 मई को ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) ने ग्राउंड हैंडलिंग और कार्गो सेवा प्रदाता सेलेबी के लिए सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी. इस फैसले के बाद, सेलेबी के साथ काम करने वाले नौ एयरपोर्ट्स में से अधिकतर ने कंपनी के साथ संबंध खत्म कर लिए हैं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर इंडिया ने भी सुरक्षा संबंधी चिंताओं और कारोबार पर असर को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इंडिगो के तुर्की एयरलाइंस के साथ लीजिंग समझौते को रोकने के लिए कहा है. इंडिगो और तुर्की एयरलाइंस के बीच 2023 में लीजिंग समझौता हुआ है, जिसके तहत जिसने इंडिगो को नई दिल्ली और मुंबई-इस्तांबुल रूट पर उड़ान भरने के लिए पायलट, क्रू मेंबर्स सहित दो विमान उपलब्ध कराए हैं.
"राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं"
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 19, 2025
हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है।
तुर्किये की कंपनी "असिस गार्ड", जो ड्रोन निर्माण में…
मध्य प्रदेश की सरकार ने उठाया ये कदम
इतना ही नहीं, 4.5 लाख FMCG डिस्ट्रीब्यूटर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्पाद वितरक संघ ने कई टर्किश प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट का आह्वान किया है. सिर्फ यही नहीं, मध्य प्रदेश की सरकार ने भोपाल और इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट्स में शामिल तुर्की की एक फर्म की जांच के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
अब दुबई से सोना मंगाना पहले जितना नहीं होगा आसान, इम्पोर्ट के लिए इस नियम को करना होगा फॉलो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























