RBSE 5th 8th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 5वीं-8वीं रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, मई के आखिरी हफ्ते में जारी हो सकता है परिणाम
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से बेहद जल्द ही 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. जिसे छात्र आधिकारिक साइट पर देख पाएंगे.

राजस्थान के लाखों छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) जल्द ही कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. परीक्षा समाप्त हो चुकी है और अब छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित किया जा सकता है.
रिजल्ट नोटिफिकेशन जल्द
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिजल्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन जल्द जारी हो सकता है. इसके बाद परिणाम की घोषणा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और RBSE अध्यक्ष की मौजूदगी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की जाएगी. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajeduboard.nic.in पर जाकर देख सकेंगे. इसके लिए छात्रों को सिर्फ अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.
पिछले साल कब आया था रिजल्ट?
अगर हम पिछले साल के आंकड़ों की बात करें तो RBSE ने 5वीं और 8वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया था, जबकि 10वीं का रिजल्ट 29 मई और 12वीं का रिजल्ट 20 मई को आया था. इस साल भी लगभग इसी पैटर्न पर रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें-
Jobs 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
कब आएगा 12वीं का रिजल्ट?
रिपोर्ट्स के अनुसार 5वीं और 8वीं से पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है कि 12वीं का रिजल्ट 25 से 28 मई के बीच किसी भी दिन जारी किया जा सकता है. सबसे पहले कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट आएगा, इसके बाद आर्ट्स स्ट्रीम का परिणाम घोषित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















