एक्सप्लोरर
एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर क्या आप भी करते हैं ये गलतियां? हां, तो अब बदल लें आदत
Smartphone Mistakes: आज हम आपको कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने वाले हैं जो ज्यादातर एंड्राइड स्मार्टफोन यूज करने वाले लोग अपने डिवाइस पर करते हैं.

एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर क्या आप भी करते हैं ये गलतियां?
1/7

स्मार्टफोन को किसी भी ऐसी जगह चार्ज करने के लिए मत रखिये जहां पहले से गर्मी हो. जैसे कुछ लोग फ्रिज के ऊपर रखकर स्मार्टफोन को चार्ज करते हैं. ये गलत प्रैक्टिस है. इससे स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो सकती है और विषम परिस्थितियों में ये फट भी सकती है. हमेशा फोन को ऐसी जगह चार्ज करने के लिए रखिए जहां टेंपरेचर ठंडा हो या नार्मल हो.
2/7

गेमिंग करते हुए कभी भी स्मार्टफोन को चार्ज न लगाएं क्योकि गेमिंग के दौरान फोन पहले से ही हाई परफॉरमेंस मोड में होता है और इस दौरान ये गर्म होने लगता है. जब आप ऐसी इस्थिति में फोन को चार्ज करते हैं तो स्मार्टफोन की हीट बढ़ने लगती है और फोन ज्यादा गर्म या इसकी बैटरी खराब हो सकती है. न सिर्फ गेम बल्कि ऐसे किसी भी समय स्मार्टफोन को चार्ज न लगाएं जब ये हाई परफॉरमेंस मोड़ में काम कर रहा हो, जैसे वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान आदि
3/7

मोबाइल फोन के साथ आएं चार्जर के अलावा कोई भी दूसरा चार्जर इस्तेमाल न करें क्योकि इससे बैटरी में गलत इम्पैक्ट पड़ सकता है. इसलिए हमेशा फोन के साथ आए USB चार्जर का ही इस्तेमाल करें.
4/7

अगर आप ओवरनाइट चार्जिंग करते हैं तो स्मार्टफोन को सिर से थोड़ा दूर चार्ज करने के लिए रखें.
5/7

अगर आपके स्मार्टफोन का बैटरी लेवल एकदम कम हुआ है तो इसके पीछे गेमिंग मोड या परफॉरमेंस मोड का ऑन रहना हो सकता है. कई लोग गेमिंग के दौरान अच्छे एक्सपीरियंस के लिए इन्हें ऑन कर देते हैं और फिर भूल जाते हैं. इसलिए हमेशा काम होने के बाद इन्हें टर्न ऑफ कर दें.
6/7

कई लोग एंड्रॉइड फोन में बैकग्राउंड ऐप्स को लगातार बंद करते हैं. लेकिन ऐसा करना हमेशा सही नहीं हैं क्योकि जिन ऐप्स का इस्तेमाल आप दिनभर करते हैं और उन्हें अगर आप बार-बार ओपन या क्लोस करेंगे तो इससे ज्यादा बैटरी की खपत होती है और परफॉरमेंस भी एफेक्ट होता है.
7/7

आपके स्मार्टफोन में जो लीस्ट यूज ऐप्स हैं उन्हें डिलीट कर दें क्योकि ये भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी और स्टोरेज को एफेक्ट करते हैं. जब आपको जरूरत हो तो तब इन्हें डाउनलोड करें और फिर हटा दें. कई लोग इस तरह के ऐप्स को फोन में संजो के रखे रहते हैं और उन्हें अपडेट भी करते हैं जो सिर्फ ज्यादा स्टोरेज और बैटरी की खपत करते हैं.
Published at : 07 May 2023 02:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion