एक्सप्लोरर
राहुल बोस और विनय पाठक के बर्थडे के मौके पर देखें उनकी शानदार फिल्में, ओटीटी पर हैं अवेलेबल
Rahul Bose and Vinay Patak Birthday: राहुल बोस और विनय पाठक ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है, ऐसे में देखिए उनकी कुछ मस्ट वॉच फिल्में और जानिए कि उन्हें कहां देख सकते हैं.
राहुल बोस और विनय पाठक की दमदार एक्टिंग ने सिनेमा को एक नई पहचान दी है. इन दोनों के जन्मदिन के मौके पर देखें इनकी कुछ शानदार फिल्में ओटीटी पर.
1/7

27 जुलाई को राहुल बोस और विनय पाठक अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं. यानी दोनों दमदार एक्टर्स का जन्मदिन एक ही दिन होता है.
2/7

तो चलिए इन दोनों कमाल के कलाकारों के जन्मदिन के मौके पर इनकी मस्ट वॉच फिल्मों की बात करें, जो आपको किसी भी कीमत पर देखनी चाहिए.
3/7

सबसे पहले हम बात करेंगे राहुल बोस की फिल्म बुलबुल की, जिसमें इन्होंने इंद्रनील नाम का किरदार निभाया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं, विनय पाठक की भेजा फ्राय में उनका भोलाभाला और मजेदार किरदार ने सबका दिल जीत लिया था. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
4/7

शौर्य में राहुल बोस एक आर्मी लॉयर बने हैं, जो सच्चाई के लिए डटकर खड़े रहते हैं, इसे आप जी 5 पर देख सकते हैं. विनय पाठक की खोसला का घोसला को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
5/7

दिल धड़कने दो में राहुल ने प्रियंका चोपड़ा के हस्बेंड का किरदार निभाया था, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. वहीं विनय पाठक ने रब ने बना दी जोड़ी में शाहरुख खान के जिगरी दोस्त का किरदार प्ले किया था. यह फिल्म आप प्राइम वी़डियो पर देख सकते हैं.
6/7

साल 2007 में राहुल बोस की फिल्म चैन कुली की मैन कुली रिलीज हुई थी, जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी खूब पसंद किया था. वहीं उसी साल विनय की भी फिल्म जॉनी गद्दार रिलीज हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
7/7

राहुल बोस की फिल्म झंकार बीट्स आप सोनी लिव पर देख सकते हैं और विनय की फिल्म दसविदानिया को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Published at : 26 Jul 2025 07:33 PM (IST)
और देखें























