मौत को टक से छूकर वापिस आई चाची....1 सेकंड से जाते जाते बची जान- डरा रहा वीडियो
वो चमत्कारी तरीके से इस हादसे से बच जाती हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे 'मौत के मुंह से वापस लौटने' जैसा करिश्मा बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.

एक सेकंड की देरी और शायद जिंदगी ही खत्म हो जाती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर रूह कांप जाती है. गली में भरे पानी और जर्जर दीवार के बीच एक बुजुर्ग महिला यानी चाची जी जैसे ही अपने घर के भीतर कदम रखती हैं, वैसे ही उनके पीछे की पूरी दीवार भरभराकर गिर जाती है. ये मंजर इतना खौफनाक है कि देखने वाले भी घबरा जाते हैं. अगर चाची जी एक पल और पीछे रह जातीं, तो ये दीवार उनके ऊपर ही गिर जाती लेकिन वो चमत्कारी तरीके से इस हादसे से बच जाती हैं. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे 'मौत के मुंह से वापस लौटने' जैसा करिश्मा बता रहे हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे.
भरभराकर घर के सामने गिरी दीवार, बाल बाल बची महिला
वीडियो में दिख रहा है कि एक संकरी गली है. एक तरफ घर हैं और दूसरी ओर एक लंबी सी जर्जर दीवार. बारिश की वजह से गली में पानी भरा हुआ है और माहौल पहले से ही खतरे भरा लग रहा है. इसी गली में एक बुजुर्ग महिला यानी चाची जी अपने घर के बाहर छाते के साथ खड़ी नजर आती हैं. चाची जी जैसे ही सावधानी से पानी से गुजरती हुई अपने घर के दरवाजे के भीतर जाती हैं, तभी अचानक से पीछे की पूरी दीवार भरभराकर गिर पड़ती है. गिरते वक्त दीवार इतनी तेजी से ध्वस्त होती है कि पानी की छींटें और मलबा पूरे रास्ते में फैल जाता है. चाची के घर में घुसते ही यह दीवार गिरी और अगर वो एक सेकंड भी और लेट हो जातीं, तो मलबे में दब जाना तय था. वीडियो देखकर लोग भगवान का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
She was lucky asf!
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 24, 2025
pic.twitter.com/HAQxM6dHzX
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ
यूजर्स रह गए हैरान
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है, कब क्या हो जाए कुछ कह नहीं सकते. एक और यूजर ने लिखा...कितनी किस्मत वाली महिला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मौत को टक से छूकर वापस आती हुई चाची जी.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















