यौन संबंध बनाने से दूर क्यों भाग रही जेन-Z, हर 4 में से 1 युवा ने कभी नहीं बनाए फिजिकल रिलेशन
Gen Z Is Not Interesting In Physical Relations: आज की पीढ़ी के युवा यौन संबंधों से दूर भाग रहे हैं, वे जल्दी किसी रिलेशनशिप में आना नहीं चाहते हैं. आखिर इसके पीछे उनका क्या डर है.

आज की नई पीढ़ी अपने बारे में हर चीज को लेकर बहुत सतर्क हो गई है, वो हर चीज सोचसमझकर करते हैं और नए रिलेशनशिप में आने से पहले एक-दूसरे को ठीक तरीके से जानने पर जोर देते हैं, जिससे कि उनके बीच किसी तरह की कोई दिक्कत न आए. जेन-जी जेनरेशन छोटे-छोटे स्टेप्स में आगे बढ़ती है. इतना ही नहीं, एक सर्वे के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है कि 30 साल से कम उम्र के युवाओं की दिलचस्पी अब सेक्सुअल रिलेशनशिप में कम होती जा रही है. वयस्क युवा यौन संबंधों से दूर भाग रहे हैं, हर 4 में से एक युवा ने कभी संबंध बनाए ही नहीं हैं. आइए जानें कि ऐसा क्यों हो रहा है.
अमेरिका में घट रहा यौन संबंध बनाने वाले युवाओं का आंकड़ा
जेन-जी यानि कि 1997 से 2012 के बीच जन्मे लोगों को कहा जाता है. यह पीढ़ी सोशल मीडिया के दौर में पली-बढ़ी है, जो कि उनकी लाइफस्टाइल और मेंटल हेल्थ पर भी असर डालता है. जेन जी का मानना है कि उनकी लाइफस्टाइल और चीजों को लोग गलत समझते हैं. इस उम्र के लोग जल्दी से रिलेशनशिप में नहीं आना चाहते हैं और सेक्स को लेकर तो शायद उनमें कुछ डर है. दैनिक भास्कर की मानें तो सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की मानें तो अमेरिका में साल 2013 में हाईस्कूल के 50% छात्रों ने यौन संबंध बनाए थे, वहीं साल 2023 में यह आंकड़ा घटकर 33% हो गया.
चार में से एक जेन जी ने संबंध नहीं बनाए
द गार्जियन ने भी इस बात का कारण जानने की कोशिश की और इसके लिए उन्होंने अमेरिका के करीब 100 युवाओं से बातचीत की. इस पर द सेकेंड सेक्स एंड द नेक्स्ट जेनरेशन फाइट ओवर इट्स फ्यूचर कमिंग नाम से एक किताब भी लिखी थी. किताब में 2022 की एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई जो कहती है कि हर चार में से एक जेन जी ने सेक्स नहीं किया है. यही वजह है कि युवा पीढ़ी की सेक्स को लेकर चर्चा तेज हो गई है. यह युवाओं में यौन गतिविधियों में कमी की ओर इशारा करता है.
क्यों फिजिकल रिलेशन से डर रहे हैं जेन जी
जेन जी का मानना है कि इसमें उनकी कम दिलचस्पी है और वे इसे रूढ़िवादी सोच बताते हैं, वहीं यह किताब कहती है कि इन युवाओं में सेक्स को लेकर दिलचस्पी तो है, लेकिन वे सेक्स के नतीजों से डरते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह 2022 में रो बनाम वेड केस के उलटने से अबॉर्शन का अवैध होना बताया गया है. इस वजह से जेन जी सेक्स करने से मिलने वाली सजा से डर रहे हैं. अमेरिका में ऐसा संभव है कि वहां पर अनप्रोटेक्टेड सेक्स को प्राथमिकता दी जाती हो. क्योंकि सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डेटा की मानें तो 2019 से 2021 तक 15 से 44 साल के लोगों में 60% पुरुष और 66% महिलाओं ने आखिरी बार यौन संबंधों के दौरान कंडोम का इस्तेमाल नहीं किया था.
यौन संबंध के बारे में कहां से लेते हैं जानकारी
इसके अलावा जेन-जी अपनी बॉडी फिगर को लेकर भी काफी चिंता में रहते हैं, वे मोटा दिखना नहीं चाहते हैं. रिपोर्ट की मानें तो ये जेन-जी सेक्स के बारे में ज्यादातर जानकारी पॉर्न के जरिए हासिल करते हैं, जिसमें सेक्स के दौरान टोन्ड बॉडी दिखाई जाती है. शायद यही वजह है शारीरिक सुंदरता खराब न हो, इस वजह से जेन-जी सेक्स से दूर भाग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: समंदर की गोद में समा गया भारत का यह द्वीप, कभी बांग्लादेश भी इस पर करता था दावा
Source: IOCL























