एक्सप्लोरर
रिवर्स गियर में कितनी तेज दौड़ सकती है कार? सच जानकर चौंक जाएंगे आप
Car Speed in Reverse Gear: रिवर्स गियर का इस्तेमाल आमतौर पर कार को पीछे करने या पार्क करने के लिए होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कार रिवर्स में कितनी तेज दौड़ सकती है? आइए विस्तार से जानते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर
Source : FREEPIK
अक्सर लोग ये सोचते हैं कि गाड़ी सिर्फ फॉरवर्ड गियर में ही तेज चल सकती है, जबकि रिवर्स गियर (बैक गियर) का इस्तेमाल केवल धीरे-धीरे पीछे जाने के लिए किया जाता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा है?दरअसल, किसी भी कार की स्पीड का सीधा संबंध उसके इंजन की ताकत और गियर सिस्टम से होता है. अगर कार का इंजन पावरफुल है और ट्रांसमिशन सिस्टम उसे ठीक तरह से बैक गियर में पावर दे रहा है, तो वह गाड़ी पीछे की ओर भी तेज चल सकती है.
स्पीड का किससे होता है कनेक्शन?
- कार की स्पीड कितनी होगी, यह इस बात पर निर्भर करता है कि उसका इंजन कितना पावरफुल है. अगर किसी कार में 1000cc का इंजन है तो उसकी अधिकतम स्पीड उतनी नहीं होगी जितनी किसी रेसिंग कार में 4000cc या उससे ऊपर के इंजन से मिलती है.
- इंजन की ताकत जितनी ज्यादा होगी, गाड़ी उतनी ही तेज दौड़ पाएगी-चाहे वह आगे जा रही हो या पीछे. यही वजह है कि रेसिंग कारें आम पैसेंजर कारों से कई गुना तेज होती हैं, क्योंकि उन्हें खासतौर पर हाई-स्पीड परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया जाता है.
क्या रिवर्स गियर में भी उतनी ही स्पीड मुमकिन है?
- रिवर्स गियर को कार के गियरबॉक्स में इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि वह सीमित रफ्तार पर ही काम करे. सामान्य कारों में रिवर्स गियर की स्पीड 20 से 40 किमी/घंटा के बीच होती है, क्योंकि इसे ज्यादातर छोटे बैकिंग मूवमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे पार्किंग या टर्न लेना. हालांकि तकनीकी रूप से देखा जाए तो अगर ट्रांसमिशन और इंजन की पावर को रिवर्स गियर में पूरी तरह झोंक दिया जाए, तो कार तेजी से पीछे जा सकती है, लेकिन ज्यादातर कार कंपनियां ऐसा नहीं करती हैं, क्योंकि तेज रफ्तार में रिवर्स जाना जोखिम भरा हो सकता है.
दुनिया की सबसे तेज रिवर्स गियर कार
- अगर आप सोचते हैं कि रिवर्स गियर सिर्फ स्लो स्पीड के लिए होता है, तो Rimac Nevera आपका नजरिया बदल सकती है. यह एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक हाइपरकार है जो रिवर्स गियर में 275.74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का रिकॉर्ड बना चुकी है. Rimac Nevera ने यह रिकॉर्ड जुलाई 2023 में बनाया था, और यह आज भी दुनिया में रिवर्स गियर में सबसे तेज चलने वाली कार मानी जाती है. यह कार चार इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है जो उसे 1900+ हॉर्सपावर तक की ताकत देती हैं. इसका रिवर्स गियर भी इतने ही पावर से संचालित होता है क्योंकि इलेक्ट्रिक कारों में फॉरवर्ड और रिवर्स दोनों के लिए अलग से गियर सेटअप नहीं होता.
ये भी पढ़ें: Mahindra BE 6 और XEV 9e के नए वैरिएंट होंगे लॉन्च, मिलेगी 656Km तक की रेंज, जानें और क्या होगा खास
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
साउथ सिनेमा
Advertisement
Source: IOCL






















