ग्लोबल NCAP से Nissan Magnite को कितनी सेफ्टी रेटिंग मिली? जानिए फैमिली के लिए कितना भरोसेमंद है ये SUV
Nissan Magnite Safety Features: निसान मैग्नाइट में 6-एयरबैग सिस्टम दिया गया है, जो हाई-स्पीड क्रैश के दौरान जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है. आइए इसके सेफ्टी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानते हैं

निसान मैग्नाइट अब सिर्फ एक किफायती SUV नहीं रही, बल्कि इसे अब भारत में फैमिली के लिए सबसे सुरक्षित SUVs में से एक माना जा रहा है. हाल ही में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में निसान मैग्नाइट को एडल्ट सेफ्टी के लिए 5-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 3-स्टार रेटिंग मिली है.
दरअसल, इस शानदार रेटिंग के बाद निसान मैग्नाइट अब उन चुनिंदा SUVs की लिस्ट में आ गई है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैमिली सेफ्टी के लिए टॉप रेटिंग मिली है. अब सवाल उठता है कि आखिर इसमें ऐसे कौन से सेफ्टी फीचर्स हैं जो इसे इतना खास बनाते हैं? चलिए इसके सेफ्टी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानते हैं
यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच की तरह है 6-एयरबैग
- निसान मैग्नाइट में सबसे बड़ी और अहम सेफ्टी फीचर-इसका 6-एयरबैग सिस्टम है. जो फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग्स मिलकर ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को किसी भी अचानक दुर्घटना में बेहतर सुरक्षा देते हैं. ये फीचर खासकर हाई-स्पीड क्रैश के दौरान जान बचाने में अहम भूमिका निभाता है. इसी फीचर की वजह से यह SUV ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार स्कोर करने में सक्षम रही है.
कैसा है इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल?
- निसान मैग्नाइट में दिया गया इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल (VDC) सिस्टम गाड़ी को तेज गति या अचानक टर्निंग के दौरान अनबैलेंस से बचाते हैं. ये तकनीकें गाड़ी को सड़क पर स्थिर बनाए रखने में मदद करती हैं, जिससे फिसलन या ब्रेकिंग के समय गाड़ी के स्किड होने की संभावना बहुत कम हो जाती है. खासकर पहाड़ी इलाकों और खराब सड़कों पर ये फीचर्स बेहद उपयोगी साबित होते हैं.
ब्रेक असिस्ट जैसे एडवांस फीचर्स
- इस SUV में हिल स्टार्ट असिस्ट भी है, जो खासतौर पर तब मदद करता है जब आप चढ़ाई पर गाड़ी स्टार्ट कर रहे हों. यह फीचर गाड़ी को पीछे लुढ़कने से बचाता है. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम टायरों को स्लिप होने से रोकता है और ब्रेक असिस्ट अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में गाड़ी को तेज और सुरक्षित तरीके से रोकने में मदद करता है.
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सीट बेल्ट अलर्ट
- निसान मैग्नाइट में दिया गया टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) लगातार यह ट्रैक करता है कि गाड़ी के चारों टायरों का हवा का दबाव सामान्य है या नहीं. यदि किसी टायर में हवा कम होती है तो यह सिस्टम तुरंत अलर्ट देता है. साथ ही, ड्राइवर और पैसेंजर दोनों के लिए सीट बेल्ट अलर्ट भी है, जो सीट बेल्ट ना पहनने पर चेतावनी देता है.
360 डिग्री अराउंड-व्यू कैमरा
- सेफ्टी के लिहाज से निसान मैग्नाइट में एक और शानदार फीचर है 360 डिग्री अराउंड-व्यू कैमरा. यह ड्राइवर को गाड़ी के चारों ओर की स्थिति दिखाता है, जिससे कम जगह में भी सुरक्षित पार्किंग या यू-टर्न लेना आसान हो जाता है. इसके अलावा, कार में दिए गए ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर छोटे बच्चों के लिए उनकी सीट को सुरक्षित रूप से फिक्स करने में मदद करते हैं.
ये भी पढ़ें: Mahindra BE 6 और XEV 9e के नए वैरिएंट होंगे लॉन्च, मिलेगी 656Km तक की रेंज, जानें और क्या होगा खास
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















