एक्सप्लोरर
Hariyali Teej 2025 Vrat Niyam: हरियाली तीज व्रत में चाय पी सकते हैं क्या?
Hariyali Teej 2025 Vrat Rules: सावन शुक्ल की तृतीया पर 27 जुलाई को हरियाली तीज व्रत रखा जाएगा. पारंपरिक रूप से यह व्रत कठिन माना जाता है. इसलिए जिस तरह से व्रत का संकल्प लें, उसे उसी अनुरूप पूरा करें.
हरियाली तीज व्रत नियम
1/6

हरियाली तीज सुहागिन महिलाओं के लिए विशेष वर्ष है, जिसे पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखा जाता है. हरियाली तीज पर हरे रंग के वस्त्र और चूड़ियां पहनना, 16 श्रृंगार करना, झूला झूलना जैसी परपराएं शामिल हैं. साथ ही इसमें कठोर निर्जला व्रत भी रखा जाता है.
2/6

इस साल हरियाली तीज का व्रत 27 जुलाई को रखा जाएगा. पूजा के लिए शाम 07:30 बजे तक का मुहूर्त शुभ रहेगा. वहीं शाम को चंद्रोदय होने के बाद व्रत का पारण किया जा सकता है. आइये जानते हैं क्या हरियाली तीज व्रत में चाय पी सकते हैं या नहीं.
3/6

हरियाली तीज का व्रत कठिन व्रतों में एक है, जिसे निर्जला रखा जाता है. लेकिन कुछ लोग इस दिन फलाहार भी करते हैं तो वहीं कुछ लोग तरल पदार्थों का सेवन भी करते हैं. आपने जिस तरह से व्रत का संकल्प लिया हो जैसे निर्जला, फलाहार या जलाहार, उसे उसी प्रकार पूर्ण करें.
4/6

वैसे तो हरियाली तीज के व्रत के दौरान चाय का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और चंद्रोदय के बाद ही व्रत खोला जाता है. लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं तो आप बड़े-बजुर्ग या पंडित की सलाह से चाय, पानी या फल आदि का सेवन कर सकती हैं.
5/6

अगर आप गर्भवती हैं तो हरियाली तीज का व्रत रख रही हैं तो डॉक्टर की सलाह का पालन करें. अगर अधिक समय तक बिना जल के रहने से परेशानी हो तो आप पानी, जूस आदि भी पी सकती हैं.
6/6

यदि आपने हरियाली तीज के दिन सुबह स्नान के बाद पूर्ण रूप से व्रत का संकल्प लिया है और गलती से फल, चाय, दूध या पानी पी लिया है तो इससे व्रत खंडित हो सकता है.
Published at : 27 Jul 2025 04:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट























