एक्सप्लोरर
Mohammed Deif: ये है हमास का 'काना कमांडर', इजरायल की नाक में कर रखा है दम! मारने को गाजा में गिराए नेतन्याहू के देश ने बम
Who is Mohammed Deif: मोहम्मद देईफ मोसाद और आईडीएफ को चकमा देता आया है. उस पर एक लाख अमेरिकी डॉलर का ईनाम है.

इजरायल ने गाजा पट्टी के दक्षिणी हिस्से में शनिवार (13 जुलाई, 2024) को मोहम्मद देइफ (हमास की मिलिट्री विंग का लीडर) को मौत के घाट उतारने के लिए बमबारी की. आइए, जानते हैं कि वह कौन है और उसे इजरायल क्यों मारना चाहता है:
1/7

फिलीस्तीन के खान यूनिस में शरणार्थी कैंप में जन्मा मोहम्मद देइफ साल 2002 में अल कासिम ब्रिगेड का कमांडर बनाया गया था.
2/7

मोहम्मद देइफ धीरे-धीरे गाजा का हीरो और फिलीस्तीन की आजादी का सिपाही बना. इजरायली हमले में वह एक आंख गंवा चुका है.
3/7

मोहम्मद देइफ हमास की अल कासिम ब्रिगेड का कमांडर है और फिलहाल उसकी उम्र 58 साल के आस-पास बताई जाती है.
4/7

ऐसा कहा जाता है कि मोहम्मद देइफ जल्द किसी के सामने नहीं आता है. वह रूपोश रहता है और मीडिया में भी नहीं दिखता है.
5/7

लगभग 20 साल से फिलिस्तीन के लिए हमास की जंग लड़ रहे मोहम्मद देइफ का नाम इजरायल की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल है.
6/7

इजरायल ने मोहम्मद देइफ को सात बार मारने की कोशिश भी की पर हर बार वह बच गया. उसके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट भी जारी हुआ है.
7/7

हमास की ओर से इजरायल पर सात अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले के पीछे आज भी मोहम्मद देइफ को ही माना जाता है.
Published at : 16 Jul 2024 02:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन