ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स' में फिसला भारत, किस नंबर पर है पाकिस्तान?

Published by: पीटीआई- भाषा
Image Source: freepik

डब्ल्यूईएफ की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2025 में भारत पिछले साल की तुलना में दो स्थान फिसलकर 148 देशों की सूची में 131वें स्थान पर पहुंच गया है

Image Source: freepik

रिपोर्ट के अनुसार, मात्र 64.1 प्रतिशत के स्कोर के साथ भारत दक्षिण एशिया में सबसे निचली रैंक वाले देशों में से एक है

Image Source: freepik

वहीं पिछले साल भारत 129वें स्थान पर था

Image Source: freepik

वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक में लैंगिक समानता को चार प्रमुख आयामों के आधार पर आंका जाता है

Image Source: freepik

चार प्रमुख आयाम आर्थिक भागीदारी व अवसर, शैक्षिक उपलब्धि, स्वास्थ्य व जीवन रक्षा, तथा राजनीतिक सशक्तीकरण हैं

Image Source: freepik

भारतीय अर्थव्यवस्था के समग्र प्रदर्शन में +0.3 अंकों का सुधार हुआ

Image Source: freepik

रिपोर्ट में कहा गया भारत में जिन आयामों में समानता बढ़ी है, उनमें से एक आर्थिक भागीदारी और अवसर है

Image Source: freepik

जहां इसका स्कोर +.9 प्रतिशत अंक बढ़कर 40.7 प्रतिशत हो गया है

Image Source: freepik

नेपाल 125वें, श्रीलंका 130वें, भूटान 119वें, मालदीव 138वें और पाकिस्तान 148वें स्थान पर है

Image Source: freepik