दुनिया के कितने देशों पर था अंग्रेजों का शासन, PM Modi के ब्रिटेन दौरे के बीच जान लें जवाब
दुनियाभर में लगभग 400 सालों तक ब्रिटिश साम्राज्य का दबदबा था. भारत में 200 साल तक ब्रिटिश हुकूमत चली लेकिन अग्रेंजों ने भारत के अलावा भी कई देशों पर लंबे समय तक शासन किया.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई 2025 को ब्रिटेन और मालदीव की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. जहां वे ब्रिटिश पीएम केयर स्टार्मर से मुलाकात करेंगे इस दौरान ऐतिहासिक भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर भी हस्ताक्षर करेंगे. ब्रिटेन यात्रा के दौरान पीएम मोदी महाराजा चार्ल्स तृतीय से भी मिलेंगे. आपको बता दें कि ब्रिटेन ऐसा देश है जिसने भारत पर 200 साल तक राज किया था. आइये जानते हैं भारत के अलावा ब्रिटेन ने किन-किन देशों पर शासन किया.
200 साल तक किया भारत पर राज
ब्रिटिश साम्राज्य, जिसे इतिहास में ब्रिटिश राज के नाम से भी जाना जाता है, 19वीं और 20वीं सदी में दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्य था. अपने चरम पर यह दुनिया के लगभग 56 देशों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शासन करता था. भारत में मुगल शासन को उखाड़ फेंकने के बाद अंग्रेजों ने 200 साल तक भारत में राज किया. भारत की ही तरह अंग्रेजों ने दुनिया के कई देशों से मस्लिम शासकों को हटाकर अपनी सत्ता काबिज की थी आइये जानते हैं वो कौन-कौन से देश थे जिन्हें अंग्रेजों ने गुलाम बनाया था.
किन-किन देशों को बनाया था गुलाम
ब्रिटिश साम्राज्य का विस्तार 16वीं से 20वीं शताब्दी तक रहा था. इस दौरान ब्रिटेन ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में अपनी सत्ता स्थापित की. इसमें ब्रिटिश उपनिवेशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, जिसमें शुरुआत में 13 उपनिवेश, कनाडा और बरमूडा भी शामिल रहे. कैरेबियाई द्वीपर में जमैका, बारबाडोस, भिनिदादऔर टोबैगो, बहामास और अन्य शामिल थे. अफ्रीकी देशों की बात करें तो ब्रिटिश साम्राज्य ने नाइजीरिया, घाना, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, मिस्र, जिम्बाब्वे और सूडान जैसे कई देशों पर शासन किया.
ये देश भी थे शामिल
एशियाई देशों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, मलेशिया, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग. ओशिनिया में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, प्रशांत महासागर जैसे कई द्वीप ब्रिटिश के अधिर रहा. इसके अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण अमेरिका में भी अपनी पकड़ बनाई. इसके अलावा ब्रिटेन ने सोमालिया, ईरान, सूडान, बहमास, बहरीन, युंगांडा, केन्या, फिजी, नाइजीरिया, घाना, साइप्रस, जॉर्डन, मालटा, ओमान, कतर जैसे देशों में भी अपनी जड़ें स्थापित की थीं. वहीं आज भी कुछ देश ऐसे हैं, जो कि अंग्रेजों के गुलाम हैं और उनके अधीन काम करते हैं.
इसे भी पढ़ें-चीन में कितने भारतीय रहते हैं, कैसे मिलता है इस देश का वीजा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL