एक्सप्लोरर
पत्नी और बेटे को देख इमोशनल हुए शुभांशु शुक्ला, देखते ही बाहों में भर लिया, स्पेस से लौटने के बाद पहली तस्वीर
शुभांशु शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है.
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर ने पूरे देश का जीत लिया दिल, वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं.
1/5

प्रशांत महासागर में सफलतापूर्वक उतरने के बाद ह्यूस्टन में उनके परिवार ने स्वागत किया, परिवार से मिलने से पहले उनकी जांच की गई. शुक्ला की पत्नी कामना ने उन्हें कसकर गले लगा लिया, उनके चेहरे पर आंसू बह रहे थे जब वह अमेरिका में हवाई अड्डे पर उनसे मिलीं.
2/5

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 18 दिनों की यात्रा के बाद लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पहली तस्वीर ने पूरे देश का दिल जीत लिया है.
3/5

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने चार साल के बेटे को गले लगाया. लगभग दो महीनों में यह पहली बार है जब अंतरिक्ष यात्री अपने परिवार से मिले. प्रक्षेपण से एक महीने से भी ज़्यादा समय पहले से ही वह क्वारंटाइन में थे. शुरुआती क्वारंटाइन प्रक्षेपण से 15 दिन पहले शुरू हुआ था और लगातार बढ़ता रहा.
4/5

शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जाने वाले पहले भारतीय और राकेश शर्मा के 1984 के मिशन के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है.
5/5

ISS में रहते हुए उन्होंने जीव विज्ञान, पदार्थ विज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े कई अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक प्रयोगों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनमें से स्प्राउट्स प्रोजेक्ट पर उनका काम सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण में पौधों की वृद्धि का अध्ययन अंतरिक्ष में स्थायी खेती को आगे बढ़ाने की संभावना रखता है.
Published at : 17 Jul 2025 07:07 AM (IST)
और देखें

























