एक्सप्लोरर
राफेल, मिग-29 और J-35...ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक फाइटर जेट, जिनसे दहल जाता है समंदर से आसमान; PHOTOS
जानिए दुनिया के 6 सबसे ताकतवर कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट्स के बारे में, जो हवा से लेकर समंदर तक दुश्मनों को मात देते हैं.जानिए इनकी खासियत और क्षमता.
कैरियर-बेस्ड फाइटर जेट्स
1/6

MiG-29K भारतीय नौसेना का भरोसेमंद हथियार है. इसे भारत रूस के साथ मिलकर बनाता है. ये मल्टी-रोल, एयर-डिफेंस, ग्राउंड अटैक के लिए इस्तेमाल किया जाता है. MiG-29K भारत के INS विक्रमादित्य और INS विक्रांत से ऑपरेट होता है. इसकी खासियत है कि यह समुद्री परिस्थितियों में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है. भारतीय नौसेना इसे लगभग दो दशक से इस्तेमाल कर रही है. इसकी तकनीक रूस की लंबी वायुसेना परंपरा पर आधारित है.
2/6

चीन के Shenyang J-15 को Flying Shark कहते हैं. यह People's Liberation Army Navy (PLAN) के एयरक्राफ्ट कैरियर्स से उड़ता है. इसकी बड़ी और भारी बॉडी इसे लंबी दूरी तक हथियार ले जाने में सक्षम बनाती है. इसकी स्पीड लगभग Mach 2 है. ये एयर-टू-एयर, एंटी-शिप मिशन में इस्तेमाल होता है.इसकी बड़ी और भारी बॉडी इसे लंबी दूरी तक हथियार ले जाने में सक्षम बनाती है. हालांकि टेक्नोलॉजी के लिहाज से यह अमेरिकी और यूरोपीय जेट्स से थोड़ा पीछे माना जाता है, लेकिन चीन इसे लगातार अपग्रेड कर रहा है.
Published at : 19 Jul 2025 07:58 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
विश्व
क्रिकेट

























