एक्सप्लोरर
हेलीकॉप्टर की तरह लैंडिंग, शॉर्ट टेक ऑफ... गेमचेंजर है अमेरिका का F-35B फाइटर जेट
लॉकहीड मार्टिन का F-35B लाइटनिंग II दुनिया के सबसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स में से एक है. इस विशेष लड़ाकू विमान को बेहद मुश्किल परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
लॉकहीड मार्टिन का एफ-35बी फाइटर जेट की विशेष खूबियों में इसकी लैंडिंग करने की क्षमता सबसे ऊपर आती है, क्योंकि यह सामान्य लड़ाकू विमानों से अलग है.
1/4

F-35B फाइटर जेट को सामान्य फाइटर जेट्स की तरह लंबे रनवे की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इसे शॉर्ट टेक-ऑफ और वर्टिकल लैंडिंग (STOVL) करने की क्षमता से लैस किया गया है. इस क्षमता के कारण यह विमान बेहद लचीला है और यह कम दूरी से उड़ान भरने और हेलीकॉप्टर की तरह सीधा नीचे उतरने की क्षमता रखता है.
2/4

F-35B को जंग के मैदान, आपदा प्रभावित इलाके और क्षतिग्रस्त हवाई पट्टियों पर लैंडिंग जैसे बेहद मुश्किल परिस्थितियों और इसका वर्टिकल लैंडिंग फीचर खासतौर पर वैसे इलाकों में ऑपरेट के लिए ही डिजाइन किया गया है, जहां आम फाइटर जेट विमान बिल्कुल भी काम नहीं कर सकते हैं. इस विमान के इस कमाल के पीछे इसका क्रांतिकारी इंजन का डिजाइन है. इसमें प्रैट एंड व्हिटनी के F135 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एक घूमने वाला रियर नॉजल और कॉकपिट के ठीक पीछे एक एम्बेडेड लिफ्ट फैन इंस्टॉल किया गया है.
Published at : 13 Jul 2025 10:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड

























