ईरान के 86 वर्षीय सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई अकेले पड़ते दिख रहे हैं.
इजरायली हमलों में ईरान के कई सैन्य प्रमुख और वैज्ञानिक मारे गए हैं


ईरान की सेना के शीर्ष कमांडर आर्म फोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत हो गई. कई वैज्ञानिक भी मारे गए



IRGC के कमांडर-इन-चीफ हुसैन सलामी की भी मौत हो गई है.
इसके अलावा आर्म फोर्स के डिप्टी कमांडर इन चीफ गुलाम अली राशिद में मारे गए


परमाणु परियोजना के हेड अली शमखानी की भी इजरायील हमले में मौत हो गई.
वहीं खुफिया विभाग के प्रमुख गुलामअल महाब की भी हमले में जान चली गई


IRGC के ग्राउंड फोर्स कमांडर मोहम्मद पकपुर की मौत से ईरान की झटका लगा है. ये जमीनी लड़ाई की जिम्मेदारी उठाते थे.
वायु सेना कमांडर शियान वायू की भी मौत इजरायली हवाई हमले में हो गई है


IRGC एयर फोर्स कमांडर अमीर अली हाजिजादेह की मौत हो गई. वह हवाई हमलों की जिम्मेदारी संभालते थे
कुर्ट्स फोर्स के कमांडर इस्माइल कानी की भी मौत इजरायली हमले में हो चुकी है


ईरानी सेना के 10 वें कमांडर अमीर मौसवी की मौत भी ईरान के लिए बड़ा झटका है
IRGC 11 ग्राउंड फोर्स के कमांडर ताहिर पुर की जान इजरायली हमले में चली गई


IRGC के खुफिया प्रमुख मोहम्मद काजमी समेत उनके डिप्टी हसन मोहाकिक भी मारे गए.
IRGC 14 नेवी के कमांडर अलिफेजा तंगसिरी को भी इजरायली सेना ने मार दिया है


परमाणु इंजीनियरिंग के विशेषज्ञ फेरेदून अब्बासी समेत अहमद रजा जोलफागरी दरयानी की भी मौत हो चुकी है



ईरान के physics expert अमीर हसन फखाही समेत मोहम्मद महदी तेहरानसी की भी मौत हो गई