सुबह-सुबह हिल गई धरती, 11 दिन बाद फिर आया भूकंप

Published by: एबीपी लाइव डेस्क
Image Source: ABPLIVE AI

पड़ोसी देश तिब्बत में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

Image Source: ABPLIVE AI

तिब्बत में सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए

Image Source: ABPLIVE AI

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है और गहराई 20 किलोमीटर थी

Image Source: ABPLIVE AI

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में जानकारी दी है

Image Source: PEXELS

भूकंप का केंद्र चीन और नेपाल की सीमा के पास था

Image Source: PEXELS

भूकंप के बाद अब तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है

Image Source: PEXELS

इससे पहले 12 मई की रात करीब 2 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए

Image Source: PEXELS

विशेषज्ञों का मानना है कि तिब्बत जैसे पहाड़ी और भौगोलिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में भूकंप आना आम बात है

Image Source: PEXELS

यहां टेक्टोनिक प्लेट्स सक्रिय सीमा पर स्थित है जिससे भूकंप की संभावना हमेशा बनी रहती है

Image Source: PEXELS