एक्सप्लोरर
कभी हवाई जहाज की परछाई देखी है? यहां समझिए यह क्यों नहीं दिखती
क्या कभी आपने हवाई जहाज की परछाई देखी है? इस सवाल के दो जवाब हैं, एक है 'हां' और एक 'ना'... आइए बताते हैं कब इसका जवाब 'ना' होता है और कब 'हां' होता है.

हवाई जहाज
1/8

पृथ्वी पर मौजूद हर उस चीज की परछाई बनती है जिसमें द्रव्यमान होता है और जो अपारदर्शी होती है. छोटी चीज की परछाई छोटी और बड़ी चीज की बड़ी होती है.
2/8

हालांकि, परछाई का आकार प्रकाश स्त्रोत से दूरी और एंगल आदि कई बातों पर निर्भर करता है.
3/8

आकर में हवाई जहाज बहुत बड़ा होता है. जब यह जमीन के काफी करीब होता है, तो आसानी से इसकी परछाई जमीन पर देखी जा सकती है. यानी लैंडिंग और टेक ऑफ के समय आपको इसकी परछाई दिख जायेगी.
4/8

जब हवाई जहाज काफी ऊंचाई पर होता है, तब जमीन पर इसकी परछाई दिखाई नहीं देती है. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है? आखिर ऊंचाई पर जाने पर इसकी परछाई कहां गायब हो जाती है?
5/8

इसके लिए आपको प्रकाश के कुछ गुण को समझना होगा. प्रकाश एक सीधी रेखा में चलाता है. ऐसे में जब भी कोई वस्तु इसके रास्ते में आती है, उससे टकराकर प्रकाश रुक जाता है और पीछे उस वस्तु की परछाई बन जाती है.
6/8

प्रकाश में विवर्तन का गुण भी होता है. वैसे तो प्रकाश सीधी रेखा में चलता है, लेकिन जब यह किसी नुकीले सिरे से टकराता है तो किनारों पर से प्रकाश की किरणें थोड़ा सा मुड़ जाती हैं. प्रकाश का इस तरह मुड़ना ही 'प्रकाश का विवर्तन' कहलाता है.
7/8

हवाई जहाज के ऊंचाई पर होने पर उसकी परछाई न बनने के लिए प्रकाश का विवर्तन ही जिम्मेदार होता है.
8/8

हवाई जहाज पर पड़ने वाली किरणे इसके सिरों पर से थोड़ा सा मुड़ जाती हैं और धरती तक आते-आते ये किरणें आपस में मिलकर फिर से प्रकाशित कर देती हैं. इसलिए हमें परछाई दिखाई ही नहीं देती है.
Published at : 19 Mar 2023 06:12 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
राजस्थान
तमिल सिनेमा
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion