एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
भारत के लिए इंग्लैंड दौरे पर खतरा बनेगा ये खिलाड़ी, टेस्ट मैच में खेली वनडे वाली पारी: ठोका ताबड़तोड़ शतक
Eng Vs Ind: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से खेली जानी है. इससे पहले इंग्लैंड के एक खिलाड़ी ने टेस्ट में वनडे वाली पारी खेली. जो इंग्लैंड में भारत के लिए खतरा बन सकता है.
भारत के लिए खतरा इंग्लैंड में खतरा बनेगा ये खिलाड़ी
1/6

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की खेली जाएगी. इससे पहले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला है.
2/6

इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज में गुरुवार से खेला जा रहे मैच में बल्लेबाजी करते हुए डकेट ने सिर्फ 100 गेंदों में ही शतक लगा दिया. डकेट का ये टेस्ट क्रिकेट में 5वां शतक है. डकेट ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार 100 या उससे कम गेंद में सेंचुरी लगाई है.
3/6

डकेट इंग्लैंड में भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. डकेट ने जिंबाब्वे के खिलाफ 134 गेंदों में 140 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 104.48 का रहा.
4/6

डकेट ने 140 रनों की पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाए. डकेट ने 140 रन में से बाउंड्री से 92 रन ठोक डाले. डकेट टेस्ट करियर में 5 शतक के अलावा 13 अर्धशतक भी ठोक चुके हैं. उनका टेस्ट में लगभग 40 से ज्यादा का औसत है.
5/6

भारत का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होगा. जहां पहला टेस्ट हेडिंग्ली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 2 जूलाई से बर्मिंघम के एजबैस्टन में खेला जाएगा. जबकि तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से होगा.
6/6

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 13 जूलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में होगा.
Published at : 22 May 2025 10:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
जम्मू और कश्मीर
क्रिकेट
बॉलीवुड
दिल्ली NCR


























