एक्सप्लोरर
आयो गोरखाली से लेकर जय बद्री विशाल तक, ऐसे गरजती है भारतीय सेना- ये हैं हर रेजिमेंट के नारे
Indian Army Regiments Slogans: भारतीय सेना में जोश और जज्बा भरपूर होता है. चलिए आर्मी की अलग अलग रेजिमेंट्स के नारे के बारे में जानते हैं.
भारतीय सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में से एक है. यहां लोगों की युद्ध से पहले जोश और जज्बा इतना होता है कि दुश्मन उनको देखकर ही कांपने लगता है. भारतीय सेना की अलग-अलग रेजिमेंट्स हैं और उनके अलग-अलग नारे हैं. चलिए जानें कि इन रेजिमेंट्स के युद्ध से पहले के नारे क्या हैं.
1/7

राजपूताना राइफल्स का युद्धघोष है ‘राजा राम चंद्र की जय आन वीर भोग्या वसुंधरा’. वे राजा रामचंद्र की जयघोष करते हैं.
2/7

पंजाब रेजिमेंट के सैनिक कहते हैं जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल. वे ज्वाला माता की जयकारा लगाते हुए भी युद्धघोष करते हैं.
Published at : 21 May 2025 08:43 AM (IST)
और देखें
























