Rajasthan से PM Modi ने दुनिया को सुनाया सेना के 22 मिनट के बारूदी बदले वाली कहानी! | ABP news
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद आज पीएम मोदी ने बीकानेर में करणी माता के मंदिर में हाजिरी लगाई...करणी माता की पूजा से पीएम मोदी ने सिंदूर और शक्ति वाला कौन सा संदेश दिया है...इसका विश्लेषण आपके लिए होगा .प्रधानमंत्री बीकानेर में बोल रहे थे और 40 मिनट तक पाकिस्तान में डर का प्रसारण हो रहा था...शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर छिपकर पीएम मोदी का रौद्र रूप क्यों देख रहे थे...आज हम बताएंगे .बात जासूसी के आरोप झेल रही ज्योति मल्होत्रा की भी होगी...ज्योति मल्होत्रा का मिडिल ईस्ट कनेक्शन सामने आया है...इसके अलावा ज्योति की चैट मिस्ट्री क्या है...और गजाला ने आज कौन से राज़ खोले है...ये खबर भी आपके लिए होगी .पीएम मोदी ने आज कैसे हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे आतंकियों के खात्मे की स्क्रिप्ट लिख दी है...इसी पर देखिए हमारी स्पेशल रिपोर्ट...ऑपरेशन सिंदूर जारी है...हाफिज अभी बाकी है...





































