भारत के सुरक्षा सलाहकार को मिलता है कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा, ये हैं तमाम सुविधाएं
Facilities For NSA: एनएसए यानि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का काम बहुत जांबाजी वाला रहता है. चलिए जानते हैं कि इनको क्या सुविधाएं मिलती हैं और सैलरी क्या होती है.

प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का नाम देश की सुरक्षा और पीएम के भरोसेमंदों की लिस्ट में एक नंबर पर आता है. उनको देश की सुरक्षा नीति के रणनीतिकार के अलावा पीएम के भरोसेमंद सलाहकारों के रूप में भी देखा जाता है. अजित डोभाल न सिर्फ अपने काम को लेकर सुर्खियों में रहते हैं बल्कि उनको देश का जेम्स बॉन्ड भी कहा जाता है. उन्होंने अपनी जिंदगी के 30 साल जासूसी करते हुए बिताए हैं. हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के बालाकोटमें जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक भी इन्हीं की निगरानी में हुई थी.
कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा
अजित डोभाल की गिनती देश के सबसे ताकतवर नौकरशाहों में की जाती है. पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में उनको एनएसए के अलावा रणनीतिक नीति समूह का सचिव भी बनाया गया था. वे भारत के लिए सात साल तक पाकिस्तान में मुसलमान बनकर रहे थे. उनको भारत में सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जा चुका है. यह सम्मान पाने वाले वे अफसर थे. इसके अलावा उनको कैबिनेट मिनिस्टर का दर्जा भी मिला है. चलिए जानें कि इसके अलावा उनको क्या सुविधाएं मिलती हैं.
कितनी होती है सैलरी
अजित डोभाल की बेसिक सैलरी की बात करें रिपोर्ट के अनुसार नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर की पोस्ट के लिए केंद्र सरकार की बेसिक सैलरी 1 लाख 37 हजार 500 रुपये है. सैलरी के अलावा उनको कई भत्ते भी दिए जाते हैं. जिसके बाद उनकी सैलरी बढ़कर करीब 2 लाख के आसपास पहुंच जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार किसी एनएसए को उनकी यह सैलरी उनके पिछले कार्यकाल, अनुभव और सरकार ने जो जिम्मेदारियां तय की हैं उसके अनुसार मिलती है. अजित डोभाल पिछले कई साल से इस पद पर तैनात हैं.
कौन सी सुविधाएं मिलती हैं
एनएसए को सरकार द्वारा विशेष और वीवीआईपी स्तर की सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें हाई-सिक्योरिटी बंगला, हाई लेवल सिक्योरिटी, विदेश यात्राएं, सरकारी गाड़ी के अलावा कई सारे भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल, इन जगहों पर फोटो या वीडियो बनाने की न करें गलती
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















