‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगी…’, अनन्या बिरला ने गाया गाना तो यूजर्स ने लुटाया प्यार, बोले - ‘आप इसी राह पर हो..’
Ananya Birla Viral Video: बिजनेसवुमन अनन्या बिड़ला एक बार फिर चर्चा में बनी हुई हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ. जानिए क्या है वजह....

Ananya Birla Singing Video: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की दोस्त अन्नया बिड़ला ना सिर्फ एक सक्सेफुल बिजनेसवुमन हैं बल्कि एक उम्दा सिंगर भी हैं. इसका सबूत उनके लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है. जिसमें वो आमिर खान का एक गाना गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं. अनन्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर फिर छाई अनन्या बिड़ला
दरअसल अनन्या बिड़ला अपने काम के साथ सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं. जहां हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वो अपनी सिंगिंग का हुनर दिखा रही हैं. अनन्या वीडियो में आमिर खान का गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा..’ गाती हुई नजर आई और अब उनकी जादुई आवाज ने हर किसी को दीवाना बना रही है.
View this post on Instagram
अनन्या की आवाज के यूजर्स हुए दीवाने
अनन्या इस वीडियो में बेहद सिंपल लुक में दिखी. उन्होंने ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और ग्रे जींस पहनी है. वीडियो वो सोफे पर बैठी और गिटार बजाते हुए गाना गा रही हैं. यूजर्स अनन्या की सिंगिंग से काफी इंप्रेस भी नजर आ रहे हैं. इसिलए कमेंट सेक्शन में अनन्या की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही बढ़िया.’ दूसरे ने लिखा, ‘आप इसी राह पर हो.’ तीसरे ने लिखा, ‘सच में आपने अपनी मां पिताजी का नाम रोशन किया है ऐसी बेटी हर किसी को मिले ईश्वर से प्रार्थना करते हैं नाम रोशन हो.’
कौन हैं अनन्या बिड़ला
बता दें कि अनन्या बिड़ला आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. जो 30 साल की उम्र में अरबों की मालकिन हैं. अनन्या ने सिर्फ 17 साल की उम्र में स्वतंत्र माइक्रोफिन शुरू किया था और आज इसके जरिए वो सभी के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















