एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का सबसे महंगा टी बैग, इस कीमत में आ जाएगी एक SUV कार
International Tea Day: आज विश्व चाय दिवस है और चाय के प्रेमी भारत में सबसे ज्यादा रहते हैं. इंटरनेशनल टी डे के मौके पर आपको बताते हैं कि दुनिया की सबसे महंगी चाय कौन सी है.
कहते हैं कि ‘दिल जलने पर इश्क और होठ जलने पर चाय सिर्फ अनाड़ी छोड़ते हैं.’ चाय प्रेमियों के लिए यह कहावत एक दम सटीक बैठती है. क्योंकि चाहे भीषण गर्मी हो, सर्दी हो या फिर बरसात एक चाय प्रेमी चाय के लिए कहीं तक का भी सफर कर सकता है. कहीं और छोड़िए अगर आपके घर में ही कोई चाय पीता है तो उससे दिन में कभी भी एक बार चाय के लिए पूछ कर देखिए. मन न होने पर भी उधर से जवाब आएगा कि अच्छा आधा कप पिला देना. भारत के लोगों में चाय की दीवानगी ऐसी है कि अगर उनके सामने कुछ कह दिया तो खैर नहीं. लेकिन क्या आपको दुनिया की सबसे महंगी चाय के बारे में पता है.
1/9

भारतीय भले ही चाय प्रेमी हों, लेकिन चीन ने चाय का अविष्कार किया है और चाय लंबी यात्रा करके चीन से भारत पहुंची है. दुनिया में लगभग 35 फीसदी चाय चीन में पी जाती है.
2/9

दुनिया के सबसे महंगे टी बैग की बात करें तो एक दशक पहले, बूडल्स ज्वैलर्स पीजी टिप्स के 75वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए 10,000 डॉलर का एक टी-बैग बनाया था.
Published at : 21 May 2025 03:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























