एक्सप्लोरर
खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है... इस बात में कितनी है सच्चाई?
जब भी कोई फल पक रहा होता है तो वह एथिलीन गैस रिलीज करता है. ऐसा खरबूजे के साथ भी होता है और उसके पास रखे अन्य खरबूजे भी पकना शुरू हो जाते हैं.
जाने-अनजाने में हम ऐसी बहुत सी कहावतें बोल जाते हैं जो हमारे आसपास की चीजों पर आधारित होती हैं, जैसे-खरबूजे का मौसम है तो इस पर आधारित ही कहावत को ले लीजिए- "खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है"
1/6

आपने कई बार इस कहावत को किसी न किसी से सुना ही होगा. कई बार तो आप भी इस कहावत का प्रयोग जरूरत करते होंगे, लेकिन आपको इसका मतलब पता है और क्या सच में इस बात में सच्चाई है कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदलता है?
2/6

पहले तो इस कहावत का मतलब जान लेते हैं. यह कहावत किसी की संगति के लिए कही जाती है. यानी हम जैसी संगति में रहते हैं, वैसा ही व्यवहार हमारा भी हो जाता है. इसीलिए लोगों से कहा जाता है कि वे अच्छे लोगों की संगति करें और उनके साथ ही दोस्ती करें.
3/6

अब आते हैं इस कहावत के वैज्ञानिक आधार पर. विज्ञान में यह कहीं नहीं लिखा कि खरबूजे को देखकर खरबूजा रंग बदल लेता है. आप सोच रहे होंगे कि फिर ये कहावत क्यों कहीं गई? चलिए आपको बताते हैं...
4/6

वैज्ञानिक आधार की बात करें तो हर फल को पकाने के लिए एथिलीन गैस महत्वपूर्ण होती है. जब भी कोई फल पक रहा होता है तो वह एथिलीन गैस रिलीज करता है. इससे उसके आसपास रखे हुए फल भी पकना शुरू हो जाते हैं.
5/6

ऐसा खरबूजे के साथ भी होता है. खरबूजा जब पकता है तो वह एथिलीन गैस रिलीज करता है, जिससे अन्य खरबूजे भी पकना शुरू हो जाते हैं. कई बार ज्यादा पकने की वजह से फल सड़ने भी लगते हैं.
6/6

हालांकि, सिर्फ खरबूजा ही नहीं, आम, केला, अमरूद जैसे कई फल पकने पर एथिलीन गैस रिलीज करते हैं, जिससे पास रखे अन्य फल भी पकना शुरू हो जाते हैं. हालांकि, यह कहावत सिर्फ खरबूजे के लिए ही क्यों कही गई, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है.
Published at : 22 May 2025 04:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























