Holika Dahan 2025: जयपुर से लेकर जोधपुर तक, राजस्थान में कब जलाई जाएगी होलिका? जान लें शुभ मुहूर्त
Rajasthan Holika Dahan Muhurat: राजस्थान के विभिन्न जिलों में होली मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुहूर्त शुरू होते ही होलिका जलाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.

Rajasthan Holika Dahan Muhurat: देश में होली से एक दिन पहले होलिका जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. इसके लिए राजस्थान के विभिन्न शहरों में भी तैयारियां पूरी हो गई है. चौक-चौराहों और गलियों में एक स्थान पर होलिका जलाने की व्यवस्था की गई है. होलिका मुहूर्त के अनुरूप ही जलाई जाएगी.
होलिका दहन को लेकर धार्मिक मान्यताएं तो हैं ही साथ ही इसमें एक संदेश भी छुपा हुआ है. यह त्योहार भी बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है. यह त्योहार भक्त प्रह्लाद की भगवान विष्णु में श्रद्धा और विश्वास पर आधारित है.
राजस्थान में कब है होलिका दहन का मुहूर्त
पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च को सुबह 10.36 बजे शुरू होकर 14 मार्च 12.24 बजे तक रहेगी.भद्रा के कारण होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात 11.29 से रात 12.06 बजे तक है. रात 11.29 बजे भद्रा समाप्त होगा जिसके तुरंत बाद होलिका जलाई जाएगी. राजस्थान के जिलों जयपुर, पुष्कर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर में इसी मुहूर्त में होलिका जलाई जाएगी.
होली पर यहां पहुंचते हैं विदेशी सैलानी
होलिका दहन के अगले दिन धूमधाम से होली मनाई जाएगी. राजस्थान में होली पर खासी धूम देखी जाती है. पुष्कर, भरतपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और शेखावटी में अनोखे अंदाज में होली खेली जाती है. यहां होली को विशिष्ट नाम भी दिया हुआ है. कहीं डोलची होली तो कहीं धुलंडी तो कहीं कोड़ा मार होली खेली जाती है. इसमें शामिल होने विदेश सैलानी भी पहुंचते हैं.
राजस्थान के विभिन्न शहरों में जहां होलिका दहन की तैयारी चल रही हैं वहीं भीलवाड़ा में एक ऐसा गांव है जहां बताया जाता है कि 70 साल से होलिका को नहीं जलाया गया है. यहां होलिका दहन के समय आग लग गई थी जिसके बाद दो परिवारों के बीच दुश्मन शुरू हो गई थी. फिर पंचायत ने फैसला किया कि यहां होलिका दहन नहीं होगा.

