Weather Update: तबाही पहाड़ 'तोड़'...मौत चारों ओर मौत हीमौत! | Flood News | Himachal Pradesh
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहाड़ खिसकने का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा गिरता हुआ साफ देखा गया। कुदरत का ये कहर देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। एक बड़ी चट्टान टूटकर छिउन्द्रा पुल से जोरदार तरीके से टकरा गई, लेकिन गनीमत रही कि पुल बाल-बाल बच गया। मंडी के द्वाडा फ्लाइओवर के पास भी भयंकर Landslide हुआ, जहां पहाड़ दरके और चारों तरफ तबाही का मंजर दिखा। सोलन में भी बारिश के बाद हालात खराब हुए, जहां लगातार पहाड़ खिसक रहे हैं। वाकना घाट ममली रोड पर Landslide की घटना हुई, जिसकी सूचना पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गई। कुल्लू में बादल फटने के बाद भारी तबाही आई, जिससे जंगल में झरना फूट पड़ा और भयंकर सैलाब आ गया। कुल्लू से एक वीडियो सामने आया है जिसमें लकड़ियों का बहुत बड़ा ढेर पानी के साथ बहता दिखा। ये लकड़ियां कटी हुई लग रही हैं और इसके पीछे वन माफिया का हाथ माना जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई की जा रही है। कुल्लू में तेज बारिश के बाद रास्ता पार करने के लिए बुलडोजर की मदद लेनी पड़ रही है। मंडी के सिराज क्षेत्र में सैलाब में फंसी बाइक को निकालने के लिए छह-सात लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन लगातार अपील कर रहा है कि लोग लहरों से टक्कर न लें, लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार नहीं।
























