एक्सप्लोरर
राजस्थान में बायोडीजल घोटाला, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक्शन, करोड़ों की टैक्स चोरी उजागर
राजस्थान के मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने सिरोही में बायोडीजल बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों पर छापा मारा, जहां करोड़ों की राजस्व हानि का दावा किया गया.
राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का सिरोही जिले में जबरजस्त एक्शन देखने कों मिला है. तीन बायोडीजल बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा. इस दौरान करोड़ो की राजस्व हानि उजागर होने का दावा मंत्री नें किया है.
1/9

आरोप है कि अवैध रूप से बायोडीजल बनाया जा रहा था. साथ ही दो आउटलेट यानी बायोडीजल के पम्प को भी सीज करने के निर्देश दिये है. मंत्री किरोड़ी मीणा बुधवार को सरूपगंज पहुंचे, यहां उन्होंने अलग अलग बायोडीजल कि तीन फैक्ट्री पर दबिश दी. जिसमें कोट्यार्क इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, विश्वा खनिज एंटरप्राइजेज, और वासुदेव बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड नामक बायोडीजल फैक्ट्री पर अचानक छापा मारा.
2/9

मंत्री किरोड़ी लाल नें इन पर कार्रवाई करके नकली बायोडीजल होने का दावा किया है. मौके पर भारी मात्रा में बायोडीजल भी मिला. और टैक्स चोरी से जुड़ी गंभीर अनियमितताएं उजागर हुई हैं. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
3/9

मंत्री ने मौके पर फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज जब्त करने और विस्तृत जांच के निर्देश दिए. फैक्ट्री बिना उचित लाइसेंस और गुणवत्ता प्रमाणन के एवं तय मापदंड के अभाव में बायोडीजल का निर्माण कर रही थी, जिसे बाजार में डीजल बताकर बेचा जा रहा था.
4/9

डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि फैक्ट्री से जुड़ा एक व्यक्ति अकेले 307 करोड़ रुपये का घोटाला कर चुका है, और ऐसे करीब 12 और संस्थान इस पूरे नेटवर्क में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल एक फैक्ट्री का मामला नहीं, बल्कि पूरे राज्य में चल रहे बड़े रैकेट की एक कड़ी हो सकती है.
5/9

छापे में यह भी सामने आया कि फैक्ट्री में पर्यावरणीय मानकों की भी पूरी तरह से अनदेखी की जा रहा था. बिना टैक्स की जानकारी दिए बिक्री की जा रही है. जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा था. वही स्वरूपगंज की दो अन्य बायोडीजल इकाईयो पर भी मंत्री ने छापा मारा जहां जांच पड़ताल करके रसद अधिकारी कों सख्त कार्रवाई के निर्देश मौके पर ही दिये है. इस इकाइयों में भी नकली डीजल और भारी अनियमितता का आरोप लगा है.
6/9

उन्होंने कहा, "राज्य में किसानों और आम नागरिकों के साथ किसी भी प्रकार का धोखा सहन नहीं किया जाएगा. घटिया बायोडीजल के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था. हम लगातार ऐसी फैक्ट्रियों पर कार्रवाई करते रहेंगे."
7/9

वर्तमान में उद्योग विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को संयुक्त रूप से जांच के आदेश दिए गए हैं. आने वाले दिनों में इसी तरह की अन्य संदिग्ध फैक्ट्रियों पर भी छापेमारी की जाएगी.
8/9

कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद कई गंभीर सवाल खड़े हुए है.स्वरूपगंज-र में बायोडीजल फैक्ट्री और पंपों पर दबिश के बाद कई सवाल खड़े हुए है. 3 फैक्ट्रियों, 2 पंपों पर उजागर पर भारी अनियमितता उजागर हुई है. कार्रवाई से सिरोही में हड़कंप मचा हुआ है.
9/9

सबसे बड़ा सवाल यह कि इसमें बड़े खेल की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता..? आखिर किसकी पनाह व सांठगांठ से यह सब चल रहा था? स्वरूपगंज थाने से महज कुछ ही दूरी पर यह कार्रवाई हुई है, क्या इसकी पुलिस को थी भनक.? यदि थी तो क्या इसकी राज्य सरकार या उच्च अधिकारियों को भेजी थी रिपोर्ट.? यदि रिपोर्ट भेजी तो सिरोही प्रशासन क्यों बना रहा था मूकदर्शक? और यदि स्थानीय पुलिस ने यदि रिपोर्ट नहीं भेजी तो इसके पीछे क्या रहा रहस्य?
Published at : 03 Jul 2025 11:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























