एक्सप्लोरर
राजस्थान: सिरोही की नक्की झील में उमड़ा पानी, चादरों का नजारा देख लोग बोले– वाह! आप भी देखिए तस्वीरें
Sirohi Nakki Lake: माउंट आबू में लगातार बारिश से नक्की झील ओवरफ्लो हो गई है और दोनों छोरों पर चादरें बहने लगी हैं. इस मनमोहक दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
माउंट आबू में बारिश के बाद निक्की झील जा रहे हैं सैलानी
1/10

राजस्थान के एक मात्र पर्वतीय स्थल माउंट आबू के वासियों को सालों बारिश का इंतजार रहता है. शनिवार की सुबह व दोपहर तक भी लगातार बरस रही बारिश ने समूचे हिल स्टेशन को तर-बतर कर दिया है.
2/10

जोरदार बारिश के चलते नक्की झील ओवरफ्लो हो गई है. अब दोनों छोरों से बहती चादरों का नजारा लोगों के लिए आकर्षण और आनंद का केंद्र बन गया है.
3/10

दोपहर से देर शाम तक लोग नक्की झील की बहती चादरों और आसपास के झरनों को देखने उमड़ पड़े हैं. बरसात के इस सौंदर्य ने पूरे हिल स्टेशन को रोमांच से भर दिया है.
4/10

जैसे ही चादर चलने की खबर फैली, शहर भर के लोग झील की ओर दौड़ने लगे. हर कोई इस पल को देखने और कैमरे में कैद करने के लिए बेसब्र नजर आया.
5/10

श्रावण मास की झमाझम बारिश ने माउंट आबू को उत्सव में बदल दिया है. सफेज चादर सा छाया मौसम मानों धरती का सबसे खूबसूरत और मनमोहक नजारा बन गया हो.
6/10

माउंट आबू के मुख्य जलस्रोत लोअर कोदरा बांध में 59 फीट की क्षमता में से अब 47 फीट पानी भर चुका है. लगातार बारिश के कारण यह जल्द ही ओवरफ्लो की स्थिति में पहुंच सकता है.
7/10

शनिवार और रविवार को माउंट आबू में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. गुजरात सहित कई राज्यों से सैलानी हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं.
8/10

हालांकि झरनों और बहते पानी के बीच सेल्फी लेने की होड़ खतरनाक साबित हो सकती है. प्रशासन ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है.
9/10

बारिश के इस मौसम में माउंट आबू में झरने भी सक्रिय हो गए हैं, जिससे दृश्य और भी रमणीय हो गया है. पर्यटक हर कोने का आनंद उठा रहे हैं और प्रकृति की खूबसूरती को निहार रहे हैं.
10/10

वहीं अपर कोदरा डैम में 33 फीट क्षमता के मुकाबले 23 फीट पानी भर चुका है. बरसात का दौर जारी है, जिससे दोनों बांध जल्दी ही पूरी तरह भर सकते हैं.
Published at : 20 Jul 2025 12:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























