Jodhpur: गुब्बारे से होली खेलना दबंगों को गुजरा नागवार, घर में घुसकर नाबालिग के साथ मारपीट
Rajasthan News: आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर नाबालिग की पिटाई कर दी. नाबालिग का गुब्बारे से होली खेलना दबंगों को नागवार गुजरा. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी है.

Happy Holi 2025: रंगों का त्योहार होली 13 मार्च को खेली जाएगी. देश भर में होली का उत्साह देखा जा रहा है. छोटे बच्चे गुब्बारे में पानी डालकर होली खेल रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के प्रताप नगर में गुब्बारे से होली खेलना नाबालिग को महंगा पड़ गया. आधा दर्जन बदमाशों ने घर पर पहुंचकर नाबालिग की पिटाई कर दी. अचानक हुए हमले से एक्टिवा की चाबी बच्चे के सिर में फंस गई. थानाधिकारी गोविंद व्यास ने बताया कि नाबालिग के साथ घर में घुसकर आधा दर्जन बदमाशों ने मारपीट कीहै.
हमलावरों ने नाबालिग के सिर में चाबी घोंप दी. मारपीट में बच्चा घायल हो गया है. परिजनों से थाने में रिपोर्ट दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में जुटी है. पीड़ित परिजनों का कहना है कि शाम 5:00 बजे के करीब अंबेडकर कॉलोनी में 17 वर्षीय बेटा घर पर टीवी देख रहा था. कुछ लोगों ने दरवाजा खटखटाया. बेटे ने घर का दरवाजा खोला. अचानक बदमाशों ने बेटे पर हमला बोल दिया.
रंग डालने पर मासूम बच्चे की घर में घुसकर पिटाई
बेटे को कुछ समझने का मौका भी नहीं मिला. हमलावरों ने गाली गलौच कर बेटे को अपमानित किया. एक हमलावर एक्टिवा की चाबी बेटे के सिर में घुसा दी. दरवाजे पर चीख पुकार सुनकर पड़ोसी इकट्ठा हो गए. हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
आधा दर्जन बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद
पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि बेटे का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि हमलावरों को रंग से आपत्ति थी. घायल नाबालिग को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑपरेशन से बच्चे के सिर में फंसी चाबी को निकालने का प्रयास जारी है. बदमाशों की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में हमलावर मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान के बांसवाड़ा में चर्च बना मंदिर और पादरी बन गए पुजारी, सैकड़ों लोगों की हुई घर वापसी, पढ़ें पूरी डिटेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















