एक्सप्लोरर
राजस्थान में बारिश से जलप्रलय! इस शहर में हालात सबसे ज्यादा खराब, तस्वीरों में देखें मंजर
Rajasthan Rain: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. घरों, अस्पतालों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश से हालात खराब हो गए हैं
1/8

राजस्थान के कई जिलों में मॉनसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है. कई शहर तो ऐसे हैं जहां हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है.
2/8

मानसून के कारण राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है, जहां बीते चौबीस घंटे में सबसे अधिक 234.0 मिलीमीटर बारिश बूंदी के नैनवा में हुई
3/8

राजस्थान के अजमेर में बारिश से सबसे ज्यादा हालात खराब हैं. यहां पूरा शहर पानी पानी हो गया है. अजमेर में सड़कें दरिया बनती नजर आई तो कहीं पानी के तेज बहाव से टू व्हीलर गाड़ियों बहने लग गईं.
4/8

भारी बारिश से अजमेर रेलवे स्टेशन के अंदर जलभराव हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
5/8

अजमेर में बारिश से हालात इस कदर खराब हो गए कि अस्पतालों और स्कूलों तक में बारिश का पानी घुस गया.
6/8

वहीं कोटा जिले के रामगंज मंडी में भी बारिश आफत बनकर बरसी. यहां घरों में बारिश का पानी घुस गया. सातलखेड़ी इलाके में नाले और नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं.
7/8

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक के चौबीस घंटे में राज्य में अधिकांश स्थानों पर मध्यम से लेकर अत्यंत भारी बारिश हुई. सर्वाधिक बारिश नैनवा (बूंदी) में 234.0 मिलीमीटर दर्ज की गई.
8/8

शनिवार को जोधपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश हुई. भरतपुर, जयपुर, कोटा व बीकानेर संभाग में भारी बारिश की गतिविधियों में आज से कमी आने की संभावना है.
Published at : 19 Jul 2025 10:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























