एक्सप्लोरर
क्या मिसाइल फायर करने के लिए भी लेनी पड़ती है एयर स्पेस यूज करने की इजाजत? जानें क्या है नियम
मिसाइलों को टेस्ट करने या फिर किसी दूसरे देश पर फायर करने के लिए एयर स्पेस का यूज किया जाता है. एयर स्पेस यूज करने के लिए भी अलग अलग नियम और कानून होते हैं जिनका पालन करना होता है.
जब भी कोई देश मिसाइल का परीक्षण करता है या दूसरे देश पर हमला करने के लिए मिसाइल का यूज करता है तो कई बार इनको दूसरे देश का एयर स्पेस यूज करना पड़ता है. उदाहरण के लिए, ईरान और इजरायल की जंग के दौरान दोनों देशों की मिसाइलें ईराक, सीरिया, जॉर्डर और लेबनान के ऊपर से गुजरती थीं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या मिसाइल फायर करने के लिए किसी देश की इजाजत लेनी होती है?
1/5

मिसाइल परीक्षण या फायरिंग से पहले संबंधित देश को आमतौर पर उस क्षेत्र के लिए NOTAM - Notice to Airmen जारी करना होता है.
2/5

NOTAM एक आधिकारिक सूचना होती है, जिसे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) और पायलटों को जारी किया जाता है, जिससे वे उस क्षेत्र से दूर रहें.
Published at : 25 Jun 2025 02:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























