एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
किस देश के नेशनल फ्लैग की शान है मंदिर, जानिए वहां कितनी है हिंदुओं की संख्या
Which Country Flag Have Hindu Temple: दुनिया में हर देश को उसके झंडे के जरिए भी पहचाना जाता है, वहीं एक ऐसा देश भी है जिसके राष्ट्रीय ध्वज पर हिंदू मंदिर बना है. चलिए उसके बारे में जानें.
दुनियाभर में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में रहते हैं, क्योंकि किसी जमाने में यह हिंदुओं का देश हुआ करता था. हालांकि अब तो यहां पर कई सारे धर्म के लोग रहते हैं. यहां पर हिंदुओं की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है, वहीं दूसरा हिंदू देश नेपाल है. हालांकि इन दोनों देशों के राष्ट्रीय ध्वजों में किसी भी हिंदू मंदिर का चिन्ह नहीं है, लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है, जहां के राष्ट्रीय धवज की शान एक मंदिर है. चलिए उसके बारे में जानें और वहां कितनी हिंदू जेनरेशन है.
1/7

दुनिया का एकमात्र देश जिसके झंडे पर हिंदू चित्र है, उसका नाम है कंबोडिया. पिछले कुछ सालों में इस देश का झंडा कई बार बदला जा चुका है, लेकिन उस पर बना मंदिर का रेखाचित्र वैसा ही है.
2/7

1975 से ही कंबोडिया के झंडे में जो तस्वीर बनी है, वो अंकोरवाट मंदिर की है. इस झंडे में ऊपर और नीचे की तरफ नीली पट्टियां हैं व बीच में लाल पट्टी पर मंदिर का चित्र उकेरा गया है.
3/7

अंकोरवाट दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में से एक है. जानकारों की मानें तो इसे 12वीं शताब्दी में महिधरपुरा के राजाओं के द्वारा बनवाया गया था. इस मंदिर में पांच मीनारें हैं, लेकिन झंडे पर सभी दिखाई नहीं देती हैं.
4/7

कंबोडिया के झंडे पर सिर्फ तीन मीनारों को दर्शाया गया है. यह एक हिंदू मंदिर है, जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर की दीवारों पर हिंदू धर्म ग्रंथों के प्रसंग का चित्रण किया गया है.
5/7

हालांकि सदी के अंत में धीरे-धीरे इसको बौद्ध मंदिर के रूप में तब्दील कर दिया गया, इसलिए इसे हिंदू बौद्ध मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.
6/7

भले ही इस देश के झंडे पर हिंदू मंदिर का चित्र अंकित हो, लेकिन कंबोडिया में हिंदुओं की संख्या बहुत कम है. यहां पर हिंदू एक अल्पसंख्यक धर्म है.
7/7

इस देश में हिंदू करीब 1000 से 1500 तक ही रहते हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय की मानें तो यहां पर 1500 के आसपास हिंदू रहते हैं, जो कि अलग-अलग सेक्टर्स में काम करते हैं.
Published at : 19 Jul 2025 08:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
जनरल नॉलेज
क्रिकेट


























