Bihar Election: RJD MLA के बयान से Bihar में फिर भड़की जाति की आग, 'भूरा बाल' पर घमासान!
बिहार में चुनावी मौसम के बीच जातिगत राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक मुन्ना यादव के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा, "तो पांडे चाह रहा है कि फिर जाना का सर आवे कतई नहीं होगा। लालू जी ने यही तो कर दिया कि बिहार की गद्दी पर जब भी बैठेगा तो कोई बहुजन बैठेगा।" इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। हालांकि, मुन्ना यादव ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। इस विवाद के साथ ही 'भूरा बाल साफ करो' का पुराना नारा भी फिर से चर्चा में आ गया है। हाल ही में गया में एक कार्यक्रम के दौरान RJD विधायक की मौजूदगी में यह नारा लगाया गया था। RJD के प्रदेश अध्यक्ष मगनीलाल मंडल के अनुसार, 'भूरा बाल' शब्द भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थ जातियों के लिए इस्तेमाल होता है। लालू प्रसाद यादव ने अपनी आत्मकथा में इस नारे को साजिश बताया है। बिहार की राजनीति में जाति जनगणना के आंकड़े और मुख्यमंत्रियों के इतिहास को देखते हुए यह विवाद आगामी चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।
























