Monsoon News: Rajasthan, UP और Madhya Pradesh में नदियों में आई बाढ़, हुआ जान माल का भारी नुकसान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक माँ ने अपने बीमार बच्चे को अस्पताल ले जाने के लिए सिंध नदी को ट्यूब के ऊपर बैठकर पार किया. ग्रामीणों की वर्षों की मांग के बावजूद सिंध नदी पर कोई पुल नहीं बन पाया है. वहीं, मध्य प्रदेश के गुना में भारी बारिश के बाद नदी-तालाबों का पानी कई इलाकों में घुस गया, जिससे लोग छतरी का इस्तेमाल कर मछली पकड़ते दिखे. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद मणिकर्णिका घाट पर शवदाह छत पर करवाया जाने लगा है और नौका विहार रोक दिया गया है. हरिद्वार के गिद्दावाली गांव में भारी बारिश के बाद एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में घुस गया, जिसे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया. राजस्थान के बूंदी में बाढ़ जैसे हालात में एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल करना पड़ा. झांसी में भी कई गांव बाढ़ में डूब गए हैं, जहाँ सड़कों पर 10 से 15 फीट तक पानी भर गया है. एक ग्रामीण ने बताया, "100 में 100 डूब जाएंगे." जोधपुर में एक बाइक सवार सैलाब में फंस गया, जिसकी बाइक बह गई लेकिन वह कार पकड़कर बच गया.


























